Wednesday, March 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत के बजट से अमेरिका को होगा फायदा, क्या अब बदल पाएगा ट्रंप का नजरिया?

भारत के बजट से अमेरिका को होगा फायदा, क्या अब बदल पाएगा ट्रंप का नजरिया?

India budget : वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में कई प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है। इससे अमेरिकी एक्सपोर्ट्स को भी फायदा होगा।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 02, 2025 16:57 IST, Updated : Feb 02, 2025 16:57 IST
निर्मला सीतारमण और...
Photo:FILE निर्मला सीतारमण और डोनाल्ड ट्रंप

भारत में 1 फरवरी को पेश हुए आम बजट से अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार को भी कुछ राहत मिल सकती है। इस बजट में कुछ उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है, जिससे अमेरिका के एक्सपोर्ट को फायदा पहुंचेगा। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) ने रविवार को कहा कि मोटरसाइकिल और स्वाद बढ़ाने वाले कृत्रिम तत्व जैसे प्रोडक्ट्स पर बजट में कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। इससे अमेरिकी निर्यात को लाभ होगा।

अमेरिका ने भारत को बताया था टैरिफ किंग

जीटीआरआई ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत की‘टैरिफ किंग’के रूप में आलोचना करने के बाद देश के बजट ने कई उत्पादों पर महत्वपूर्ण शुल्क कटौती की गई है। इनमें से कई प्रोडक्ट्स अमेरिकी एक्सपोर्ट को फायदा पहुंचाने वाले हैं। जीटीआरआई ने बयान में कहा,‘‘टेक्नोलॉजी, व्हीकल, इंडस्ट्रीयल रॉ मटेरियल और स्क्रैप के आयात पर शुल्क कटौती के साथ भारत व्यापार को सुविधाजनक बनाने की दिशा में कदम उठाता दिख रहा है। जबकि वैश्विक व्यापार वातावरण तनावपूर्ण बना हुआ है।’’

क्या बदलेगा अमेरिका का नजरिया?

हालांकि, जीटीआरआई ने इस बात को लेकर आशंका जताई है कि यह कटौती भारत के ट्रेड के बारे में अमेरिकी प्रशासन का नजरिया बदलने में कामयाब होगी या नहीं। जीटीआरआई के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा,‘‘वित्त वर्ष 2023-24 में भारत को अमेरिकी मोटरसाइकिल एक्सपोर्ट 30 लाख डॉलर रहा और शुल्क कटौती से अमेरिकी मैन्यूफैक्चरर्स के लिए बाजार पहुंच का विस्तार करने में मदद मिल सकती है।’’

यह है पॉलिसी में बदलाव का संकेत

श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रंप लंबे समय से भारत के सीमा शुल्क ढांचे की आलोचना करते रहे हैं, लेकिन यह नवीनतम कटौती नीति में बदलाव का संकेत देती है जो कई क्षेत्रों में अमेरिकी निर्यात को बढ़ावा दे सकती है।’’अप्रैल-नवंबर, 2024-25 के दौरान अमेरिका 82.52 अरब डॉलर व्यापार के साथ भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार था। इसके पहले 2021-24 के दौरान अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement