पूरी दुनिया में तेजी से लोकप्रिय होता भारतीय पेमेंट सिस्टम यूपीआई अब पड़ोसी देश नेपाल में भी चलेगा। दोनों देशों के केंद्रीय बैंकों की ओर से गुरुवार को इसे लेकर करार किया गया है। इसके बाद भारत का यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (यूपीआई) और नेपाल का नेशनल पेमेंट इंटरफेस (एनपीआई) साथ मिलकर काम करेंगे। यूपीआई और एनपीआई के लिंक होने से क्रॉस बॉर्डर आसानी से अब पैसे भेदे जा सकेंगे। इससे फंड भी जल्दी ट्रांसफर होगा और पहले के मुकाबले लागत भी कम आएगी।
आरबीआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय रिजर्व बैंक और नेपाल राष्ट्र बैंक ने फाइनेंसियल कनेक्टविटी को बढ़ाते हुए यूपीआई और एनपीआई के लिंक के लिए करार किया है। इससे फाइनेंसियल कनेक्टविटी बढ़ेगी और दोनों देशों के एतिहासिक, कल्चर और इकोनॉमिक संबंध मजबूत होंगे।
आरबीआई की ओर से आगे कहा गया कि इस करार के बाद यूपीआई और एनपीआई के बीच एक आवश्यक प्रणाली स्थापित की जाएगी। इसके कुछ दिनों के यूपीआई को नेपाल में आधिकारिक तौर पर शुरू किया जाएगा।
फ्रांस में शुरू हुआ यूपीआई
यूपीआई तेजी से भारत के साथ दुनिया का पेमेंट सिस्टम बनता जा रहा है। जनवरी में यूपीआई को फ्रांस में शुरू किया था। इसके साथ ही पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टावर की टिकट भी अब भारतीय पर्यटक आसानी से खरीद सकेंगे।
क्या है यूपीआई?
यूपीआई एक भारतीय पेमेंट सिस्टम है। इसे सरकारी कंपनी एनपीसीआई (NPCI) की ओर से डेवलप किया गया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें पेमेंट करने के लिए ओटीपी की आवश्यकता नहीं होती है। आप केवल एक पिन दर्ज कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
किन-किन देशों में चल रहा यूपीआई?
- भूटान
- मलेशिया
- यूएई
- सिंगापुर
- ओमान
- कतर
- रूस
- फ्रांस
- श्रीलंका
- मॉरीशस