Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. UPI के जरिये ATM में जमा करें कैश, RBI ने शुरू की नई सुविधा, यहां इस्तेमाल करने का पूरा प्रॉसेस

UPI के जरिये ATM में जमा करें कैश, RBI ने शुरू की नई सुविधा, यहां इस्तेमाल करने का पूरा प्रॉसेस

बैंक ग्राहकों को सुविधा देने के लिए आरबीआई एक के बाद एक कदम उठा रहा है। अब आरबीआई ने यूपीआई के जरिये कैश जमा करने की सुविधा शुरू की है। इसके जरिये उपभोक्ता आसानी से कैश जमा कर पाएंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: September 02, 2024 16:53 IST
Cash Deposit through UPI- India TV Paisa
Photo:FILE जमा करें कैश

बैंक ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे बैंक ग्राहक बिना डेबिट कार्ड और पिन के बैंक एटीएम में कैश जमा कर सकेंगे। आपको बता दें कि अब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ऐप का इस्तेमाल करके कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) में कैश जमा किया जा सकता है। वर्तमान में, ग्राहकों के पास बैंक खातों में नकदी जमा करने के लिए दो विकल्प हैं: बैंक ब्रांच में जाना या अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करके एटीएम के जरिये कैश जमा करना। नई सुविधा शुरू हो जाने से काफी राहत मिलेगी। 

UPI के जरिये कैश जमा करने का ये रहा पूरा प्रॉसेस

  • स्टेप-1: UPI ट्रांजैशन को सपोर्ट करने वाली कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) पर जाएं।
  • स्टेप-2: “UPI कैश डिपॉजिट” का विकल्प चुनें।
  • स्टेप-2: UPI ऐप के साथ CDM पर QR कोड स्कैन करें।
  • स्टेप-3: प्रत्येक मूल्यवर्ग (जैसे 100 रुपये, 500 रुपये) के लिए करेंसी नोटों की संख्या दर्ज करें।
  • स्टेप-4: कैश डिपॉजिट अमाउंट UPI ऐप में दिखाई देगी।
  • स्टेप-5: ऐप के माध्यम से जमा की जा रही राशि को वेरिफाई करें।
  • स्टेप-5: अगले चरण में, आपको अपने UPI-लिंक्ड अकाउंट की सूची से प्राप्तकर्ता बैंक खाता चुनना होगा।
  • स्टेप-6: UPI पिन के साथ लेनदेन को अधिकृत करें।
  • स्टेप-7: CDM सफल नकद जमा के लिए एक कन्फर्मेशन स्लिप देगा। 

जल्द बैंक शुरू करेंगे यह सुविधा?

NPCI के अनुसार, ग्राहक UPI का उपयोग करके बैंकों और व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटरों (WLAO) द्वारा संचालित ATM में नकदी जमा कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपने बैंक खाते या किसी अन्य बैंक खाते में डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।" उम्मीद है कि बैंक जल्द ही UPI इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट सुविधा शुरू करेंगे और ग्राहक इसका उपयोग कर पाएंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement