Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Upcoming IPO: कमाई का मौका,अलगे हफ्ते बाजार में आने जा रहे 2500 करोड़ रुपये के आईपीओ

Upcoming IPO: कमाई का मौका,अलगे हफ्ते बाजार में आने जा रहे 2500 करोड़ रुपये के आईपीओ

Upcoming IPO: अगले हफ्ते डोम्स इंडस्ट्रीज और इंडिया शेल्टर फाइनेंस के साथ कई एसएमई आईपीओ खुलने जा रहे हैं।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Dec 10, 2023 13:35 IST, Updated : Dec 10, 2023 13:35 IST
IPO
Photo:FILE IPO

शेयर बाजार में एक के बाद एक नए आईपीओ आने का क्रम जारी है। आने वाले हफ्ते में कई कंपनियां मेन बोर्ड के साथ एसएमई आईपीओ लेकर आने जा रही है। ये कंपनियां कुल मिलाकर करीब 2,500 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए शेयर बाजार से जुटाएंगी। 

डोम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ 

डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर के बीच खुलेगा। इस आईपीओ में 350 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और  850 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। इस ओएफएस में कंपनी के प्रमोटर्स की ओर से शेयरों की बिक्री की जा रही है। डोम्स इंडस्ट्रीज स्टेशनरी और आर्ट कारोबार में है। कंपनी भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 देशों में व्यापार करती है। 

इंडिया शेल्टर फाइनेंस 

इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ भी 13 दिसंबर को खुलेगा और आम निवेशक इसमें 15 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं। ये इश्यू कुल 1,200 करोड़ रुपये का होगा। इसमें से 800 करोड़ का फ्रैश इश्यू होगा, जबकि 400 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा। इसका प्राइस बैंड 469 से लेकर 473 रुपये तय किया गया है। इसका लॉट साइज 30 शेयर का है।  इंडिया शेल्टर फाइनेंस एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है और ये 50 लाख रुपये तक के घरों को फाइनेंस करती है। 

ये एसएमई आईपीओ होंगे लॉन्च 

प्रेसस्टोनिक इंजीनियरिंग, एसजे लॉजिस्टिक्स, श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी और सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज के आईपीओ भी अगले हफ्ते आने जा रहे हैं। 

प्रेसस्टोनिक इंजीनियरिंग का आईपीओ 23 करोड़ का होगा। 32.36 लाख शेयरों का ये पब्लिक इश्यू पूरी तरह से फ्रैश इश्यू होगा। इस आईपीओ के लिए 11 दिसंबर और 13 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं। एसजे लॉजिस्टिक्स का आईपीओ 12 से 14 दिसंबर के बीच खुलेगा। इस इश्यू का साइज 48 करोड़ का है। इसके अलावा श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी और सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज का आईपीओ 14 दिसंबर से 18 दिसंबर को खुलेगा। 

श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी का पब्लिक इश्यू का साइज 24 करोड़ रुपये का होगा और इसका प्राइस बैंड 65 रुपये तय किया गया है। वहीं, सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज का आईपीओ का साइज 23 करोड़ रुपये का होगा और इस प्राइस बैंड 43 रुपये से लेकर 46 रुपये तय किया गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement