Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोएडा में घर बुक करने वालों के लिए खुशखबरी, इस प्रोजेक्ट में सैकड़ों लोगों को जून तक मिलेगा पजेशन

नोएडा में घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, इस प्रोजेक्ट में सैकड़ों लोगों को जून तक मिलेगा पजेशन

रेरा ने प्रवर्तक को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि परियोजना का शेष कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 23, 2022 13:23 IST
UP RERA 
Photo:FILE

UP RERA 

Highlights

  • जयप्रकाश एसोसिएट्स की कैलिप्सो कोर्ट परियोजना के आवंटियों के लिए अच्छी खबर
  • 304 आवंटियों को जून तक अपने घर का कब्जा मिलने की उम्मीद बंधी है
  • रेरा के अधिकारियों ने नोएडा के सेक्टर-128 स्थित इस परियोजना की प्रगति की समीक्षा की

नोएडा। करीब पांच साल के विलंब के बाद जयप्रकाश एसोसिएट्स की कैलिप्सो कोर्ट परियोजना (विश टाउन, सेक्टर 128 नोएडा) के 304 आवंटियों को जून तक अपने घर का कब्जा मिलने की उम्मीद बंधी है। उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरो) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रेरा के अधिकारियों ने नोएडा के सेक्टर-128 स्थित इस परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और इसे संतोषजनक पाया। 

रेरा ने प्रवर्तक को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि परियोजना का शेष कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो। उप्र रेरा की परियोजना सलाहकार और निगरानी समिति (पीएमसी) की एक बैठक आठ फरवरी को रेरा सदस्य बलविदर कुमार की अध्यक्षता में हुई थी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बैठक में परियोजना प्रबंधन सलाहकार, करी एंड ब्राउन के प्रतिनिधि डी के सिंह भी शामिल हुए। उप्र रेरा ने करी एंड ब्राउन को निर्माण सलाहकार नियुक्त किया है। 

रेरा ने कहा, ‘‘निर्माण सलाहकार ने परियोजना की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी और बताया कि टावर सात और आठ के लिए कब्जा प्रमाणपत्र को आवेदन किया गया है। इन दो टावरों में 148 इकाइयां रहने के लिए तैयार हैं।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement