UP Tubewell Bill Free: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को हाल ही में बड़ी सौगत दी गई है। सिंचाई के लिए किसानों को निजी नलकूप कनेक्शन पर मुफ्च बिजली मिलेगी। यूपी पावर कारपोरेशन की ओर से इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। यानी अब किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्च बिजली मिलेगी।
1045 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री
सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली योजना के तहत बुंदेलखंड के किसानों को 1300 यूनिट प्रतिमाह और राज्य के अन्य हिस्सों के किसानों को 1,045 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। वे किसान जिन्होंने 31 मार्च, 2023 तक अपने पूरे बिजली बिल का भुगतान क्लियर कर दिया है। उन्हें ही इस योजना का फायदा मिलेगा।
बकाया बिल की ब्याज पर मिल रही छूट
जिन किसानों का बिल लंबे समय से बकाया है। इसके लिए सरकार ब्याज माफी योजना भी चला रही है। किसानों को इसका फायदा लेने के लिए 30 जून,2024 तक पंजीकरण कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय बकाया बिल का करीब 30 प्रतिशत जमा कराना होगा। फिर आप बाकी बची राशि को एकमुश्त या किस्तों में जमा करा सकते हैं। एकमुश्त जमा करने पर ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। वहीं, तीन किस्तों में बकाया जमा कराने पर ब्याज में 90 प्रतिशत, छह किस्तों में पैसे जमा कराने पर ब्याज में 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
मुफ्त बिजली योजना की मुख्य बातें
- मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को मीटर या कनेक्शन लेने अनिवार्य है।
- मुफ्त बिजली योजना के लिए केवाईसी भी कराना होगी। इसमें अन्य सभी कनेक्शन का विवरण देना होगा।
- इस कनेक्शन पर नलकूप ही चलाया जा सकता है। घरेलू उपकरणों में केवल एक पंखा और एक एलईडी लाइड जलाने की अनुमति होगी।
- 31 मार्च,2023 तक के सभी भुगतान क्लियर करने के बाद ही योजना का लाभ मिलेगा।