Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आज पेश होगा यूपी 2023-24 का बजट, ग्राफिक्स में समझिए पिछले साल सरकार का कैसा था विकास मॉडल

आज पेश होगा यूपी 2023-24 का बजट, ग्राफिक्स में समझिए पिछले साल सरकार का कैसा था विकास मॉडल

UP Budget: राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस साल के बजट में बुनियादी ढांचे के विकास, स्वास्थ्य क्षेत्र और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है। बजट का आकार करीब 8-10 फीसदी बढ़ने की संभावना है और यह करीब 7 लाख करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है। आइए जानते हैं पिछले साल सरकार ने कितना खर्च किया था?

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Feb 22, 2023 8:18 IST, Updated : Feb 22, 2023 8:18 IST
UP 2023-24 Budget
Photo:INDIA TV पिछले साल सरकार ने की थी ये घोषणाएं

UP 2023-24 Budget: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले साल दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था। विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 6.15 लाख करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया, यह राज्य के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट था। इस साल उसका भी रिकॉर्ड टूटने का अनुमान है। बता दें कि उससे पहले यानी कि 2021-22 के बजट 5.5 लाख करोड़ रुपये का था। सरकार के इस बजट में महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं सहित सभी वर्गों के लिए बड़ी घोषणाएं की गईं। पूरे बजट में वित्त मंत्री का पूरा फोकस सड़कों और मेट्रो जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के साथ कृषि में तकनीक के इस्तेमाल और नौकरियों के अवसर बढ़ाने पर रहा। आइए जानते हैं योगी 2.0 सरकार के पहले बजट की अहम घोषणाएं क्या थी। 

UP 2023-24 Budget

Image Source : INDIA TV
पिछले साल सरकार ने की थी ये घोषणाएं

युवाओं पर फोकस

योगी सरकार के बजट में मुख्य फोकस छात्रों और युवाओं पर रहा। यूपी की प्रतिभााओं के लिए बजट में कई घोषणाएं हुईं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को टेक्नोलॉजी से अपडेट करने के लिए 5 साल में 2 करोड़ स्मार्टफोन-टैबलेट बांटने की बात कही गई थी।  नई स्टार्टअप नीति के तहत 5 साल में हर जनपद में कम से कम से एक या ज्यादा से ज्यादा 100 इन्क्यूबेटर्स सेंटर्स खोलने के वादे किए गए थे। योगी सरकार ने 40,402 शिक्षकों की भर्ती करने की बात कही थी।

 UP 2023-24 Budget

Image Source : INDIA TV
पिछले साल सरकार ने की थी ये घोषणाएं

एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने पर ध्यान दे रही योगी सरकार

इस बार के बजट में उत्तर प्रदेश सरकार की सलाहकार डेलॉयट की राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य तक ले जाने की पहली रिपोर्ट पर भी ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है। अर्थव्यवस्था का वर्तमान वित्तीय आकार लगभग 20.48 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। डॉलर के मुकाबले रुपये के मौजूदा मूल्य को देखें तो उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए इसकी अर्थव्यवस्था का आकार लगभग 80 लाख करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य का बजट लोगों की उम्मीदों से बढ़कर होगा। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और राज्य में योगी आदित्यनाथ जी के साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार है। यूपी का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement