Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बजट के सप्तऋषि, जिनकी भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की चर्चा

बजट के सप्तऋषि, जिनकी भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की चर्चा

केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ने के दौरान कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है और यह बजट देश के अंतिम व्यक्ति को फायदा पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत को माना है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Feb 01, 2023 11:54 IST, Updated : Feb 01, 2023 12:15 IST
Finance Minister Nirmala Sitharaman
Photo:ANI वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट 2023-24 पेश कर रही हैं। यह बजट कई मायनों में खास है। आकड़ों के हिसाब से देखें तो यह मोदी सरकार 2.0 का आखिरी आम बजट है। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बतौर वित्त मंत्री का भी यह 5वां बजट है। सदन में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने इस बजट को सप्तऋषि बजट बताया है। आइए जानते हैं क्या वित्त मंत्री ने इस बजट को सप्तऋषि क्यों बताया?

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने की चर्चा 

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बजट के सात आधार बताये। उन्होंने कहा कि इस बार बजट के मुख्य सात लक्ष्य हैं जिन्हें सप्तर्षि कहा गया है। इसमें सबसे पहले समावेशी विकास, दूसरा वंचितों को वरीयता, तीसरा बुनियादी ढांचे और निवेश, चौथा क्षमता विस्तार, पांचवां हरित विकास, छठा युवा शक्ति और सातवां वित्तीय क्षेत्र। वित्त मंत्री ने कहा कि अमृत काल का विजन तकनीक संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है। इसके लिए सरकारी फंडिंग और वित्तीय क्षेत्र से मदद ली जाएगी। इस 'जनभागीदारी' के लिए 'सबका साथ, सबका प्रयास' अनिवार्य है।

यह अमृतकाल का पहला बजट - वित्त मंत्री 

केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ने के दौरान कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है और यह बजट देश के अंतिम व्यक्ति को फायदा पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत को माना है। वैश्विक मंदी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी चमक बिखेर रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement