Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Railway News: उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक पर आखिरी ट्रैक का काम पूरा, रेल मंत्री ने बताई ये अहम बातें

Railway News: उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक पर आखिरी ट्रैक का काम पूरा, रेल मंत्री ने बताई ये अहम बातें

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन पहली बार अक्टूबर 2009 में किया गया था, जिसमें 118 किलोमीटर लंबा काजीगुंड-बारामुल्ला खंड शामिल है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 13, 2024 22:47 IST, Updated : Dec 13, 2024 22:49 IST
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना में 38 सुरंगें (संयुक्त लंबाई 119 किमी) शामिल हैं।
Photo:ASHWINI VAISHNAW X POST उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना में 38 सुरंगें (संयुक्त लंबाई 119 किमी) शामिल हैं।

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक पर आखिरी ट्रैक का काम पूरा हो गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेल मंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक मील का पत्थर; उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक पर आखिरी ट्रैक का काम पूरा हो गया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, रेलमंत्री ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की तलहटी में स्थित और कटरा को रियासी से जोड़ने वाली 3. 2 किलोमीटर लंबी सुरंग टी-33 के लिए गिट्टी रहित ट्रैक का काम आज 02:00 बजे सफलतापूर्वक पूरा हो गया।

देश के बाकी हिस्सों से रेल संपर्क स्थापित होगा

खबर के मुताबिक, यह जम्मू और कश्मीर के विभिन्न स्थानों को देश के बाकी हिस्सों से रेल संपर्क प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण घोषणा है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना (यूएसबीआरएल) के पहले चरण का उद्घाटन पहली बार अक्टूबर 2009 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के तहत किया गया था, जिसमें 118 किलोमीटर लंबा काजीगुंड-बारामुल्ला खंड शामिल है। इसके बाद के चरणों में जून 2013 में 18 किलोमीटर लंबे बनिहाल-काजीगुंड खंड और जुलाई 2014 में 25 किलोमीटर लंबे उधमपुर-कटरा खंड का उद्घाटन हुआ।

फरवरी में बनिहाल और संगलदान रेलवे स्टेशनों के बीच हो चुका ट्रायल

बीते फरवरी में, रामबन में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के बनिहाल-कटरा खंड पर बनिहाल से खारी से संगलदान खंड तक पहला इलेक्ट्रिक ट्रेन ट्रायल रन रामबन जिले में बनिहाल और संगलदान रेलवे स्टेशनों के बीच लगभग 40 किलोमीटर लंबे ट्रैक और सुरंगों पर सफलतापूर्वक किया गया था। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसे कई परीक्षणों के बाद, यह पुल सभी रेल सेवाओं के लिए खुल जाएगा, जो कश्मीर घाटी को जम्मू और व्यापक भारतीय परिदृश्य के साथ निर्बाध रूप से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।    

रेल लिंक में कितनी चीजें हैं

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना में 38 सुरंगें (संयुक्त लंबाई 119 किमी) शामिल हैं, सबसे लंबी सुरंग (T-49) की लंबाई 12. 75 किमी है और यह देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग है। इसमें 927 पुल (संयुक्त लंबाई 13 किमी) हैं। इन पुलों में प्रतिष्ठित चिनाब पुल (कुल लंबाई 1315 मीटर, आर्च स्पैन 467 मीटर और नदी तल से 359 मीटर ऊंचा) शामिल है, जो एफिल टॉवर से लगभग 35 मीटर ऊंचा है और इसे दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च रेलवे पुल माना जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement