'एलन मस्क' एक ऐसा नाम जिसने सोशल मीडिया पर अकेले माहौल बना रखा है। इसके पीछे का कारण सिर्फ एक नहीं है, कई हैं। जब से मस्क ने ट्विटर को खरीदा है। उनके ट्वीट लगातार वायरल हो रहे हैं। उनके द्वारा किए गए ट्वीट का सार ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए 8 डॉलर वसूलना है। अलग-अलग ट्वीट में वो यूजर्स को 8 डॉलर पे करने के लिए सूचित करते हुए देखे जा सकते हैं। अब अचानक से कंपनी ने उस पेड सब्सक्रिप्शन प्लान वाले ऑप्शन को ऐप से हटा दिया है।
क्यों लिया ये फैसला?
इस पॉलिसी को वापस लेने के पीछे सबसे बड़ी वजह फर्जी अकाउंट का वेरिफिकेशन होना बताया जा रहा है। कोई भी यूजर किसी फर्जी नाम से अकाउंट बनाकर 8 डॉलर के भुगतान के साथ उसे वेरिफाई करा ले रहा है। ऐसी स्थिति में उस आईडी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा हो रहा है। इसका नुकसान एक दवा बनाने वाली कंपनी को भी उठाना पड़ा है।
टेस्ला के नाम से ही बना दी फर्जी अकाउंट
एक यूजर ने Tesla Inc. नाम से एक फेक आईडी बनाकर कंपनी के सुरक्षा रिकॉर्ड का मजाक उड़ाया था। मगर कंपनी को जैसे ही इन अकाउंट्स की हरकत के बारे में जानकारी मिली ट्विटर ने उसे ब्लॉक कर दिया और अपनी नई सर्विस में इस तरह की खामी को देखते हुए फिलहाल के लिए बंद करने का फैसला किया है।
एक ट्वीट से इस कंपनी को हुआ अरबों डॉलर का घाटा
दरअसल, एक यूजर ने फार्मेसी कंपनी Eli Lilly (LLY) के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर इंसूलिन फ्री में बांटने को लेकर ट्वीटर कर दिया, जिससे कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है। कल Jesus के नाम से बने अकाउंट को कंपनी ने वेरिफाई था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एलन मस्क को काफी ट्रोल किया गया था। आज भी उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप का अकाउंट भी हुआ वेरिफाई
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप सहित कई मशहूर हस्तियों के फर्जी अकाउंट सामने आए थे। दरअसल, ट्रंप के नाम से जो फेक ट्विटर अकाउंट चलाया जा रहा था, उसके पास भी ब्लू टिक था। इसी तरह से गेमिंग कैरेक्टर 'सुपर मारियो' और बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स के नाम से कई वेरिफाइड अकाउंट चलाए जा रहे थे, जो फेक हैं।