Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Twitter की हालत सुनकर आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू, Elon Musk ने खुद बयां की बदहाली की तस्वीर

Twitter की हालत सुनकर आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू, Elon Musk ने खुद बयां की बदहाली की तस्वीर

Twitter का 44 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने के बाद से मस्क विज्ञापनदाताओं को आश्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों की छंटनी से भी हालात खराब हुई हैं

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jul 16, 2023 15:00 IST, Updated : Jul 16, 2023 15:00 IST
Elon Musk
Photo:AP Elon Musk

मशहूर कारोबार और टेस्ला एवं स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क के हाथों में आने के बाद भी शॉर्ट मैसेजिंग एप ट्विटर की स्थिति संभली नहीं है। बल्कि स्थिति दिनों दिन पतली से पतली होती जा रही है। ट्विटर की खराब स्थिति देखकर इसे खरीदने के लिए 44 अरब की मोटी रकम खर्च करने वाले एलन मस्क भी परेशान हैं। मस्क की लाख कोशिशों के बावजूद कंपनी की बैलेंस शीट संभल नहीं रही है। कंपनी की कमाई आधी हो गई है, वहीं कैश फ्लो भी नेगेटिव है। खुद मस्क ने ट्विटर की ताजा स्थिति का खुलासा यिका है। 

आधी हुई विज्ञापन से कमाई 

अमेरिका के दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क ने कहा है कि विज्ञापनों से आमदनी आधे से भी कम होने की वजह से टि्वटर को नकदी का नुकसान हो रहा है। कारोबारी सलाह देने वाले एक ट्वीट के जवाब में मस्क ने कहा, ‘‘विज्ञापन राजस्व में (लगभग) 50 प्रतिशत की गिरावट और कर्ज के भारी बोझ की वजह से हमारा नकदी प्रवाह अब भी नकारात्मक है।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमें कुछ और करने से पहले नकदी प्रवाह को सकारात्मक करने की जरूरत है।’’ 

कंपनी से दूर हट रहे दिग्गज एडवरटाइजर

ट्विटर का 44 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने के बाद से मस्क विज्ञापनदाताओं को आश्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं। विज्ञापनदाता शीर्ष अधिकारियों को कंपनी से बाहर करने, बड़े पैमाने पर छंटनी को लेकर चिंतित हैं। कुछ दिग्गज उपयोगकर्ता जिन्हें ट्विटर ने प्रतिबंधित कर दिया था अब साइट पर वापस आ गए हैं। मस्क ने अप्रैल में कहा था कि जो विज्ञापनदाता चले गए थे उनमें से अधिकांश वापस आ गए हैं और कंपनी का दूसरी तिमाही में नकदी प्रवाह सकारात्मक हो सकता है। 

थ्रेड्स के आने के बाद संकट और बढ़ा 

मई में ट्विटर ने नई मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लिंडा याकारिनो की नियुक्ति की है। अब ट्विटर के समक्ष एक नया प्रतिद्वंद्वी भी आ गया है। फेसबुक का स्वामित्व रखने वाली मेटा ने भी ट्विटर की तर्ज पर टेक्स्ट आधारित ऐप थ्रेड्स पेश किया है। हालांकि, ट्विटर के इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement