Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रंप ने Gold-Silver की तेजी पर कसी लगाम, दिसंबर तक 4000 रुपये सस्ती होगी चांदी, सोने में आएगी इतनी बड़ी गिरावट

ट्रंप ने Gold-Silver की तेजी पर कसी लगाम, दिसंबर तक 4000 रुपये सस्ती होगी चांदी, सोने में आएगी इतनी बड़ी गिरावट

अनुज गुप्ता के अनुसार, दिसंबर तक सोने के की कीमत में 3000 से 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आ सकती है। वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत में 5000 से 6000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल सकती है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 12, 2024 15:33 IST, Updated : Nov 12, 2024 16:23 IST
Gold and Silver - India TV Paisa
Photo:INDIA TV सोना और चांदी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की दमदार जीत के बाद से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई से करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत करीब 6000 रुपये सस्ती हो चुकी है। आपको बता दें कि दिवाली से पहले सोने का भाव 82,000 प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच चुका था। अब वह घटकर 79 हजार हो गया है। वहीं, चांदी की कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। अब चांदी की कीमत गिरकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का यह सिलसिला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद आई है। कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का यह दौर आगे भी जारी रहेगा। आने वाले दिनों में सोने और चांदी में और बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं कि सोना और चांदी कितना सस्ता होगा। 

इसलिए सस्ता हो रहा सोना और चांदी 

एचडीएफसी सिक्योरीटीज के कमोडिटी एवं करंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि ट्रंप की जीत के बाद से डॉलर इंडेक्स में मजबूती लौटी है। इसका असर दोनों कीमती धातु पर हो रहा है, जिसके चलते दोनों की कीमत में गिरावट आ रही है। वहीं, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पूंजी का प्रवाह जोखिम वाली संपत्तियों मसलन बिटकॉइन और शेयर बाजारों की ओर होने से सोने की निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में मांग घटी है। इससे सोने में गिरावट आई। गांधी ने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि और अमेरिकी डॉलर में उछाल ने कीमती धातुओं के मूल्य को और प्रभावित किया। 

अभी कितना सस्ता होगा सोना और चांदी 

अनुज गुप्ता के अनुसार, दिसंबर तक सोने के की कीमत में 3000 से 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आ सकती है। वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत में 5000 से 6000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल सकती है। चांदी की भाव 90 हजार के नीचे देखने को मिलेगा। वहीं, चांदी की कीमत 72 से 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement