Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 'दोगुना लगान वसूला जा रहा है', 'अंग्रेजों को लूट लिया', भारत में समोसे की कीमत पर बवाल!

'दोगुना लगान वसूला जा रहा है', 'अंग्रेजों को लूट लिया', भारत में समोसे की कीमत पर बवाल!

India England test Match : बार्मी आर्मी इंग्लैंड के क्रिकेट सपोर्टर्स का एक क्लब है। इसने स्टेडियम में 50 रुपये के 2 समोसे मिलने पर बहुत खुशी जताई थी। लेकिन यूजर्स ने यह कहकर ट्रोल कर दिया कि ये तो सिर्फ 5-10 रुपये का एक मिल जाता है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 24, 2024 10:11 pm IST, Updated : Feb 24, 2024 10:12 pm IST
समोसे की कीमत- India TV Paisa
Photo:X (BARMY ARMY) समोसे की कीमत

रांची में इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच सीरीज चल रही है। इस क्रिकेट मैच को देखने इंग्लैंड से कई टूरिस्ट्स आए हुए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट समर्थकों का बार्मी आर्मी के नाम से एक क्लब है। यह क्लब एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर काफी एक्टिव है। बार्मी आर्मी ने शुक्रवार को एक्स पर समोसे की ट्रे के साथ एक फोटो पोस्ट की। ये समोसे बार्मी आर्मी को काफी सस्ते लग रहे थे। इस पोस्ट पर कैप्शन था- '50 रुपये के 2 समोसे यानी 0.48 पाउंड'। साथ में आंखों पर दिल वाला इमोजी भी था। बार्मी आर्मी का दिल भले ही इन सस्ते समोसों को देखकर उछल रहा था, लेकिन भारतीय यूजर्स ने इस पोस्ट को ट्रोल कर डाला।

'इस तरह हम 45 ट्रिलियन डॉलर वापस ले रहे'

एक यूजर ने कहा कि दोगुना लगान वसूला जा रहा है। इस पोस्ट पर कई भारतीय यूजर्स ने लिखा कि ये समोसे तो सिर्फ 10 रुपये में मिलते हैं। एक यूजर गगन कंबूज ने लिखा, 'इस तरह हम अपने 45 ट्रिलियन डॉलर वापस ले रहे हैं।' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'बिहार में तो 5 रुपये में एक समोसा मिल जाता है।' एक यूजर आदित्य ने लिखा, 'आपके साथ स्केम हुआ है।'

'आपने हमें 200 साल तक लूटा'

बार्मी आर्मी की पोस्ट के रिप्लाय में एक यूजर पल्लब ने लिखा, 'तुम लोगों ने हमें 200 वर्षों तक लूटा है। इसलिए अब हमारा टाइम है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह तो बहुत छोटा समोसा है। करीब 5-10 रुपये का होगा। समोसा बड़ा होता है।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'स्टेडियम में हमेशा यह स्केम होता है। BCCI को हर मैच में फूड आइटम्स की रेट लिस्ट जारी करनी चाहिए।' एक यूजर ने तो यह लिखा, 'तुम्हें 4 हजार का एक देना चाहिए, मुआवजे के हिसाब से।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, '50 रुपये में हमें 10 मिल जाते हैं।'

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement