Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Triveni Turbine को एनटीपीसी से मिला भारी-भरकम ऑर्डर, इस राज्य में लगेगा प्रोजेक्ट

Triveni Turbine को एनटीपीसी से मिला भारी-भरकम ऑर्डर, इस राज्य में लगेगा प्रोजेक्ट

एनटीपीसी से मिला यह ऑर्डर कर्नाटक में एनटीपीसी कुडगी एसटीपीपी (सुपर थर्मल पावर प्लांट) में 160 मेगावाट घंटे की सीओ2 आधारित स्टैंडअलोन एनर्जी स्टोरेज सिस्टम सेट अप करने के लिए है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 29, 2025 15:05 IST, Updated : Jan 29, 2025 15:05 IST
इसका अक्षय ऊर्जा (रिन्युएबल इनर्जी) को डिस्पैच करने योग्य बनाकर भारत के ऊर्जा संक्रमण प्रयासों में त
Photo:TRIVENI TURBINE इसका अक्षय ऊर्जा (रिन्युएबल इनर्जी) को डिस्पैच करने योग्य बनाकर भारत के ऊर्जा संक्रमण प्रयासों में तेजी लाना है।

त्रिवेणी टर्बाइन को बिजली क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी से 2.9 अरब रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है। त्रिवेणी टर्बाइन ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह ऑर्डर कर्नाटक में एनटीपीसी कुडगी एसटीपीपी (सुपर थर्मल पावर प्लांट) में 160 मेगावाट घंटे की सीओ2 आधारित स्टैंडअलोन एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ईएसएस) स्थापित करने के लिए है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, त्रिवेणी टर्बाइन और टेक्नोलॉजी पार्टनर एनर्जी डोम द्वारा 18 महीने की अवधि में इस परियोजना को टर्नकी आधार पर अमल किया जाएगा।

ऊर्जा संक्रमण प्रयासों में तेजी लाना है मकसद

खबर के मुताबिक, त्रिवेणी टर्बाइन ने कहा कि एनटीपीसी से 2.9 अरब रुपये का ऑर्डर मिला है। त्रिवेणी टर्बाइन्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ध्रुव एम साहनी ने कहा कि यह एनटीपीसी की तरफ से एक ऐतिहासिक ऑर्डर है, जिसका मकसद अक्षय ऊर्जा (रिन्युएबल इनर्जी) को डिस्पैच करने योग्य बनाकर भारत के ऊर्जा संक्रमण प्रयासों में तेजी लाना है। एनर्जी डोम के साथ हमारी लंबी अवधि की साझेदारी का मकसद ऊर्जा के स्थायी वैकल्पिक हरित भंडारण को उपलब्ध कराना है, जो हमारे ऊर्जा संक्रमण समाधानों के साथ भी अच्छी तरह से मेल खाता है।

होंगे कई फायदे

एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह ने कहा कि नई तकनीक के प्रदर्शन से विद्युत ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में कई फायदे होंगे, जैसे 25 साल का लंबा जीवनकाल, लिथियम, कोबाल्ट जैसे महत्वपूर्ण खनिजों की कोई जरूरत नहीं होगी। त्रिवेणी टर्बाइन भारत और वैश्विक स्तर पर औद्योगिक भाप टर्बाइनों के अग्रणी निर्माताओं में से एक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement