Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Mukesh Ambani और Gautam Adani की दौलत में आई जबरदस्त गिरावट, अमीरों की लिस्ट में आ गए काफी नीचे

Mukesh Ambani और Gautam Adani की दौलत में आई जबरदस्त गिरावट, अमीरों की लिस्ट में आ गए काफी नीचे

Gautam Adani net worth : गौतम अडानी की नेटवर्थ में सोमवार को 2.06 अरब डॉलर या 17,332 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इससे उनकी नेटवर्थ गिरकर 92.3 अरब डॉलर रह गई है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published on: November 05, 2024 7:28 IST
मुकेश अंबानी और गौतम...- India TV Paisa
Photo:FILE मुकेश अंबानी और गौतम अडानी

भारतीय शेयर बाजार की भारी गिरावट का असर देश के सबसे अमीर लोगों की नेटवर्थ पर भी दिख रहा है। रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में सोमवार को जबरदस्त गिरावट आई है। इसी तरह अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी की दौलत भी एक ही दिन में काफी कम हो गई। इससे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में इन दोनों की रैंकिंग भी फिसल गई है। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1.18 फीसदी या 941 अंक गिरकर 78,782 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.27 फीसदी या 309 अंक की गिरावट के साथ 23,995 पर बंद हुआ था।

मुकेश अंबानी को 23,390 करोड़ रुपये का नुकसान

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में सोमवार को 2.72 अरब डॉलर या 23,390 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इससे उनकी नेटवर्थ गिरकर 98.8 अरब डॉलर रह गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी फिसलकर 17वें स्थान पर आ गये हैं। इस साल अब तक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में कुल 2.42 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

गौतम अडानी को 17,332 करोड़ रुपये का नुकसान

वहीं, गौतम अडानी की नेटवर्थ में सोमवार को 2.06 अरब डॉलर या 17,332 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इससे उनकी नेटवर्थ गिरकर 92.3 अरब डॉलर रह गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी अब फिसलकर 18वें स्थान पर आ गये हैं। इस साल अब तक गौतम अडानी की नेटवर्थ में कुल 8.05 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

दुनिया के टॉप अमीरों की नेटवर्थ भी गिरी

सिर्फ अडानी-अंबानी ही नहीं, दुनिया के टॉप-5 अमीरों की नेटवर्थ में भी सोमवार को बड़ी गिरावट आई। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की नेटवर्थ सोमवार को 4.39 अरब डॉलर गिर गई। दूसरे स्थान पर मौजूद जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 1.94 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। तीसरे स्थान पर मौजूद मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 2.23 अरब डॉलर फिसल गई। चौथे सबसे अमीर व्यक्ति लैरी एलिसन की नेटवर्थ 538 मिलियन डॉलर गिर गई। जबकि पांचवें सबसे अमीर बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति में 353 मिलियन डॉलर की गिरावट आई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement