Tuesday, November 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस राज्य में जाने वाले पर्यटक सीप्लेन में भरेंगे उड़ान, श्रीशैलम समेत प्रमुख आध्यात्मिक केंद्रों में मिलेगी सेवा

इस राज्य में जाने वाले पर्यटक सीप्लेन में भरेंगे उड़ान, श्रीशैलम समेत प्रमुख आध्यात्मिक केंद्रों में मिलेगी सेवा

श्रीशैलम के लिए नियमित समुद्री-विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्हें विजयवाड़ा में दुर्गा मंदिर और श्रीशैलम तीर्थस्थल, दोनों महत्वपूर्ण हिंदू आध्यात्मिक केंद्रों को समुद्री-विमान से जोड़ने का सौभाग्य मिला है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: November 09, 2024 22:11 IST
Seaplane - India TV Paisa
Photo:FILE सीप्लेन

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को विजयवाड़ा के प्रकाशम बैराज से नांदयाल जिले के श्रीशैलम तक समुद्री-विमान (सीप्लेन) डेमो उड़ान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने विजयवाड़ा में कृष्णा नदी के किनारे पुन्नमी घाट पर समुद्री-विमान में सवार होकर डेमो उड़ान में भाग लिया। डेमो उड़ान शुरू करने के एक घंटे के भीतर ही वह नांदयाल जिले में श्रीशैलम परियोजना (जलाशय) के पानी पर उतर गए। उड़ान से उतरने के बाद नायडू का जिले के अधिकारियों ने स्वागत किया। नायडू के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू भी थे।

'मुझे एक अलग ही अनुभूति हुई'

बाद में, उन्होंने पहाड़ी की चोटी तक पहुंचने के लिए रोपवे का सहारा लिया और वहां से बस द्वारा श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम पहुंचे, और पूजा-अर्चना की। नायडू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जब हम समुद्री-विमान से यहां (श्रीशैलम) उतरे, तो मुझे एक अलग ही अनुभूति हुई। मैं 40 मिनट में आ गया और रनवे (पानी) बहुत ही चिकना और बेहतरीन था। मैं प्रकृति के बीच में उतरा।” नायडू ने कहा कि हवाई अड्डे की हवाई पट्टी और हेलीकॉप्टरों के उतरने के दौरान होने वाली अशांति के विपरीत समुद्री-विमान का अनुभव सहज था। 

मार्च से सेवाएं शुरू हो जाएंगी

उन्होंने आश्वासन दिया कि बुनियादी ढांचे की स्थापना के बाद मार्च से श्रीशैलम के लिए नियमित समुद्री-विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्हें विजयवाड़ा में दुर्गा मंदिर और श्रीशैलम तीर्थस्थल, दोनों महत्वपूर्ण हिंदू आध्यात्मिक केंद्रों को समुद्री-विमान से जोड़ने का सौभाग्य मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए एक मास्टर प्लान बनाने के लिए एक समिति का गठन करेंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement