Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. TITAN को Q3 में इतने का हुआ नेट प्रॉफिट, ₹17,550 करोड़ की रही शानदार बिक्री, जानें लेटेस्ट आंकड़े

TITAN को Q3 में इतने का हुआ नेट प्रॉफिट, ₹17,550 करोड़ की रही शानदार बिक्री, जानें लेटेस्ट आंकड़े

सोने के आभूषण और सिक्के उपभोक्ताओं के बीच पसंदीदा विकल्प बने रहे, कंपनी ने मिलकर वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही की तुलना में 27 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 04, 2025 07:31 pm IST, Updated : Feb 04, 2025 07:31 pm IST
टाइटन के आभूषण खंड के भारत कारोबार में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।- India TV Paisa
Photo:FILE टाइटन के आभूषण खंड के भारत कारोबार में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

देश और दुनिया की दिग्गज जूलरी और घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटन को चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर तिमाही) में शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 1,047 करोड़ रुपये रहा। टाइटन ने मंगलवार को एक नियामकीय फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने इसमें बताया कि एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,053 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। हां, कंपनी की बिक्री तीसरी तिमाही में 25. 68 प्रतिशत बढ़कर 17,550 करोड़ रुपये हो गई। बीते साल समान तिमाही में बिक्री 13,963 करोड़ रुपये थी।

टाइटन की इनकम में शानदार इजाफा

खबर के मुताबिक, इस तिमाही में टाइटन का कुल खर्च 27.47 प्रतिशत बढ़कर 16,472 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कंपनी की आय (अन्य आय सहित) इस तिमाही में 24. 9 प्रतिशत बढ़कर 17,868 करोड़ रुपये रही। टाइटन के आभूषण खंड के भारत कारोबार में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। टाइटन ने इनकम डिटेल में कहा कि त्योहारी तिमाही में उपभोक्ताओं के लिए खुशी की बात रही, क्योंकि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के चलतदे द्वितीयक बिक्री में 28 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई, शादी-ब्याह से संबंधित खरीदारी में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई और समान स्टोर बिक्री में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

उपभोक्ताओं के बीच पसंदीदा विकल्प

सोने के आभूषण और सिक्के उपभोक्ताओं के बीच पसंदीदा विकल्प बने रहे, दोनों ने मिलकर वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही की तुलना में 27 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की। इस तिमाही के दौरान, तनिष्क ने 11 नए स्टोर खोले, जबकि तनिष्क के मिया ज्वेलरी स्टोर ने घरेलू बाजार में 13 स्टोर जोड़े। इसी तरह, घड़ियों और पहनने योग्य वस्तुओं से राजस्व 15. 31 प्रतिशत बढ़कर 1,137 करोड़ रुपये हो गया। घड़ी व्यवसाय में एनालॉग सेगमेंट ने बीते साल की समान अवधि के मुकाबले 20 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की, जिसका मुख्य कारण टाइटन ब्रांड है जिसने इसी अवधि में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

टाइटन का शेयर भाव

टाइटन ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 23 स्टोर जोड़े, जिसमें क्रमशः टाइटन वर्ल्ड के 12 स्टोर, हेलिओस के 10 और फास्टट्रैक का एक स्टोर शामिल था। इसके आईकेयर खंड का राजस्व 16.66 प्रतिशत बढ़कर 196 करोड़ रुपये हो गया। इस खंड में, अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की बिक्री ने Q3FY24 की तुलना में 56 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की। टाइटन टाटा समूह और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम (TIDCO) के बीच एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 0. 26 प्रतिशत बढ़कर 3,589. 50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement