अगर आपसे कहा जाए कि एक शख्स ने सिर्फ 15 दिनों में 2 करोड़ की कमाई कर ली है और जल्द ही वह 1 करोड़ और कमाने वाला है, तो आप शायद बात पर एक बार में यकीन न करें। लेकिन यह बात सच है। यहां न तो उस शख्स ने चोरी की है और न हीं डाका डाला है। दरअसल वह शख्स एक किसान है और उसने यह कमाई टमाटर बेच कर की है। बता दें कि देश भर में करीब 1 महीने से टमाटर की कीमतें उफान पर हैं। जून में 30 से 40 रुपये मिलने वाला टमाटर 150 से 200 रुपये में बिक रहा है। इसी के चलते इस किसान को फसल का बंपर मुनाफा मिला है।
जानिए कौन है ये किसान
यह किसान तेलंगााा के मेडक जिले के कौडिपल्ली मंडल के मोहम्मद नगर गांव में रहने वाले बी महिपाल रेड्डी हैं। रेड्डी के अनुसार उनके खेतों में अब भी एक करोड़ रुपये की टमाटर की फसल बची है। रेड्डी ने कहा कि वह गांव में अपनी 20 एकड़ कृषि भूमि पर धान की खेती करते थे। धान की खेती में कई बार घाटा होने के बाद उन्होंने आठ साल पहले आठ एकड़ में सब्जियां उगाना शुरू किया था। रेड्डी ने कहा कि 20 एकड़ की अपनी जमीन के अलावा उन्होंने 80 एकड़ जमीन पट्टे पर ली है और 60 एकड़ में धान की खेती की है। बाकी जमीन पर वह अन्य फसलें भी उगाते हैं।
जानिए कैसे हुई 2 करोड़ की कमाई
महिपाल रेड्डी ने कहा कि वह खेती में ड्रिप सिंचाई और ‘स्टेकिंग’ विधियों का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह एक सप्ताह के भीतर अपने सभी बचे हुए टमाटर बेच देंगे। उन्होंने अपने टमाटर हैदराबाद और उसके बाहरी इलाके के बोयेनपल्ली, शाहपुर और पाटनचेरु बाजारों में बेचे हैं। टमाटर की 25 से 28 किलोग्राम की एक पेटी के लिए उन्हें 2,500 रुपये से 2,700 रुपये की कीमत मिली। उन्होंने लगभग दो करोड़ रुपये में ऐसी लगभग 7,000 क्रेट बेची हैं।
16 लाख में बनवाया टमाटरों का शेड
अप्रैल और मई के दौरान तेलंगाना का तापमान अधिक होता है जो टमाटर की खेती के लिए उपयुक्त नहीं है। इसलिए तापमान और जलवायु परिस्थितियों के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने 16 लाख रुपये खर्च करके आठ एकड़ टमाटर की खेती वाले क्षेत्र में एक जालीदार शेड बनवाया। इससे टमाटर की उच्च उपज और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन सुनिश्चित हुआ। वह अप्रैल में टमाटर के बीज बोते हैं और फसल जून के अंत तक कटाई के लिए तैयार हो जाती है। तेलंगाना को आमतौर पर पड़ोसी आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली और कर्नाटक के कोलार से टमाटर मिलते हैं और रेड्डी ने उन स्थानों का दौरा किया था और उनकी खेती की शैली और तकनीकों का अध्ययन किया था।
ज्यादा बारिश से बढ़ रही है टेंशन
लगातार बारिश को देखते हुए वह फसल को लेकर चिंतित हैं क्योंकि इससे फसल को नुकसान होगा। पिछले कुछ सप्ताह में देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। बता दें कि तेलंगाना सहित देश के विभिन्न राज्यों में अतिवृष्टि के चलते बड़े पैमाने पर फसल बरबाद हो रही है। बारिश के चलते सड़क मार्ग से परिवहन भी बाधि हो रहा है। जिसकी वजह से जरूरी वस्तुओं की सप्लाई में बाधा पड़ रही है और इसके चलते कीमतें उफान भर रही हैं।