Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस Mutual Fund ने निवेशकों को बनाया अमीर, ₹10 हजार के SIP से बना 2.67 करोड़ रुपये का फंड

इस Mutual Fund ने निवेशकों को बनाया अमीर, ₹10 हजार के SIP से बना 2.67 करोड़ रुपये का फंड

सिप के जरिये म्यूचुअल फंड में हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करें। ऐसा कर आप कंपाउंडिंग का भरपूर फायदा ले पाएंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: August 17, 2024 12:06 IST
Mutual Fund - India TV Paisa
Photo:FILE म्यूचुअल फंड

अगर आप SIP के जरिये लंबे समय तक निवेश करना जारी रखेंगे तो आपको अमीर बनने से कोई रोक नहीं सकता है। ऐसा इसलिए कि कई बेहतरी म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिया है। आज हम आपको ऐसे ही एक म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बता रहे हैं। हम आज ICICI प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड की बात कर रहे हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड द्वारा यह स्कीम 31 अक्टूबर, 2002 को शुरू की गई थी। अगर किसी निवेशक ने ₹1 लाख का निवेश 30 जून, 2024 तक किया होगा तो उसका निवेश केवल एक वर्ष में ₹1.32 लाख हो जाता। तीन वर्षों की अवधि में यही निवेश ₹1.88 लाख और आधे दशक यानी पांच वर्षों में ₹2.48 लाख हो जाता। अगर किसी ने लॉन्च के समय यानी अक्टूबर 2002 में इतनी ही रकम निवेश की होती, तो एक लाख रुपये का निवेश अब बढ़कर 6.8 लाख रुपये हो गया होता।

एसआईपी कमाल की चीज 

मान लीजिए कि किसी निवेशक ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी के माध्यम से हर महीने 10,000 रुपये निवेश करने का फैसला किया, तो केवल 1.2 लाख रुपये का निवेश करके एक साल में निवेश बढ़कर 1.39 लाख रुपये हो गया होगा। अब, अगर निवेशक इस एसआईपी को 3 साल तक जारी रखता तो केवल 3.6 लाख रुपये का निवेश करके निवेश बढ़कर 5.13 लाख रुपये हो जाता। इसी तरह, पांच साल में कोई व्यक्ति केवल ₹6 लाख का निवेश करके ₹11.12 लाख जमा कर लेता। सात साल में यह निवेश ₹8.4 लाख का निवेश करके ₹17.52 लाख हो जाता। अक्टूबर 2002 से अभी तक निवेश जारी रखता तो 26.10 लाख रुपये का निवेश आज बढ़कर 2.67 करोड़ रुपये हो गया होता। 

 

लंबी अवधि के लिए निवेश करें

जैसा कि पहले बताया गया है, अवधि जितनी लंबी होगी, रिटर्न उतना ही अधिक होगा। अगर SIP को एक दशक यानी 10 साल तक जारी रखा जाए तो क्या होगा? तब निवेश बढ़कर ₹30.32 लाख हो जाएगा। और 15 साल के समय में, SIP के माध्यम से ₹18 लाख का निवेश करके निवेश बढ़कर ₹69.37 लाख हो गया होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement