Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस सरकारी मिनीरत्न कंपनी ने किया कमाल, नॉर्वे को सप्‍लाई किया इन खूबियों से लैस 89 मीटर लंबा पोत

इस सरकारी मिनीरत्न कंपनी ने किया कमाल, नॉर्वे को सप्‍लाई किया इन खूबियों से लैस 89 मीटर लंबा पोत

नॉर्वे में मुख्यालय वाली कंपनी विल्सन एएसए यूरोप में अग्रणी शॉर्ट सी फ्लीट ऑपरेटर है और पूरे यूरोप में लगभग 15 मिलियन टन ड्राई कार्गो का परिवहन करती है। कंपनी 1500 से 8500 डीडब्ल्यूटी तक के लगभग 130 जहाजों का बेड़ा संचालित करती है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 20, 2024 19:02 IST, Updated : Dec 20, 2024 19:02 IST
3800 TDW
Photo:FILE 3800 TDW

सरकारी मिनीरत्न कंपनी और भारत के अग्रणी शिपयार्ड- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी उडुपी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के नाम बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। कंपनी ने नॉर्वे को 89 मीटर लंबा सामान ढोने वाला जहाज बनाकर डिलीवरी किया है। मेसर्स विल्सन एएसए, नॉर्वे के लिए बनाए जा रहे 3800 TDW जनरल कार्गो वेसल की सीरीज ऑफ सिक्स के पहले पोत को लॉन्च किया। यह लॉन्च कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ग्रुप की ‘आत्म निर्भर भारत’ पहल और भारत सरकार के ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ प्रोग्राम के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

8 बड़े जहाज बनाने के लिए ऑर्डर मिले 

विल्सन एएसए ने जून 2024 और सितंबर 2024 में दो बैचों के रूप में 6300 टीडीडब्ल्यू ड्राई कार्गो वेसल्स की आठ संख्या में ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं, कुल मिलाकर 14 जहाज हैं। यह प्रोजेक्ट निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा यार्ड के अधिग्रहण के बाद से यूसीएसएल ने अदाणी हार्बर सर्विसेज लिमिटेड की कंपनी ओशन स्पार्कल लिमिटेड को दो 62टी बोलार्ड पुल टग और पोलस्टार मैरीटाइम लिमिटेड को दो 70टी बोलार्ड पुल टग सफलतापूर्वक डिलीवर किए हैं। यूसीएसएल को ओशन स्पार्कल लिमिटेड (तीन) और पोलस्टार मैरीटाइम लिमिटेड (एक) से दोहराए गए ऑर्डर के रूप में चार 70टी बोलार्ड पुल टग के और ऑर्डर भी मिले हैं। 

उडुपी-कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को पहले टेबमा शिपयार्ड्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। इसे 2020 में एनसीएलटी प्रक्रिया के माध्यम से कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने अपने अधीन कर लिया था और तीन साल की छोटी अवधि में यार्ड को लाभ कमाने वाले यार्ड में बदल दिया गया। आज उडुपी-सीएसएल के पास 1500 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर बुक हैं और यह सीएसएल की प्रमुख सहायक कंपनी है।

पोत की खासियत 

पोत की लंबाई 89.43 मीटर, चौड़ाई 13.2 मीटर और ड्राफ्ट 4.2 मीटर है। कोनोशिप इंटरनेशनल, नीदरलैंड द्वारा डिजाइन किए गए पोत यूरोप के तटीय जल में सामान्य कार्गो परिवहन के लिए पर्यावरण के अनुकूल डीजल इलेक्ट्रिक पोत के रूप में निर्मित किए गए हैं। सीएसएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मधु नायर ने कहा कि उडुपी-कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (यूसीएसएल) ने मेसर्स विल्सन एएसए के लिए मेसर्स कोनोशिप इंटरनेशनल के सहयोग से इस बेहतरीन पोत का निर्माण कर अंतरराष्ट्रीय जहाज निर्माण बाजार में मजबूती से अपने पैर जमा लिए हैं। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी उडुपी कोचीन शिपयार्ड दोनों ही पश्चिमी यूरोपीय बाजार के लिए उच्च गुणवत्ता वाले जहाजों के निर्माण के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन कर रहे हैं। उडुपी-सीएसएल के मौजूदा ग्राहकों से बार-बार मिलने वाले ऑर्डर इस बात को दर्शाते हैं कि ग्राहक यार्ड की क्षमताओं और उत्कृष्टता पर कितना भरोसा करते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail