Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इन तीन बैंकों के कंधे पर टिका है भारतीय इकोनॉमी का भार, RBI ने जारी किया सर्कुलर

इन तीन बैंकों के कंधे पर टिका है भारतीय इकोनॉमी का भार, RBI ने जारी किया सर्कुलर

किसी भी देश की इकोनॉमी के लिए उस देश में मौजूद बैंको का मजबूत होना एक बड़ा कारण माना जाता है। भारत के लिए ये काम देश के दो प्राइवेट और एक सरकारी बैंक कर रहे हैं। ऐसे आरबीआई ने अपने नए सर्कुलर में कहा है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jan 03, 2023 16:36 IST, Updated : Jan 03, 2023 18:24 IST
इन तीन बैंकों के कंधे पर टिका है भारतीय इकोनॉमी का भार
Photo:PTI इन तीन बैंकों के कंधे पर टिका है भारतीय इकोनॉमी का भार

किसी भी देश के फाइनेंस सिस्टम को मजबूत रखने में उस देश में मौजूद बैंकों की एक अहम भूमिका होती है, क्योंकि जब तक बैंक की हालत ठीक नहीं होती आप ना ही लोन ले पाएंगे ना ही कोई नया बिजनेस शुरु कर पाएंगे। अगर आरबीआई की भाषा में भारतीय इकोनॉमी के लिए महत्वपुर्ण बैंको की बात करें तो उनकी लिस्ट एक से शुरु होकर तीन पर खत्म हो जाती है। हाल ही में केंद्रीय बैंक ने इसकी जानकारी अपने नए सर्कुलर में दी है।

इन बैंको के बगैर फाइनेंस सिस्टम कमजोर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक को  "घरेलू व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी)" के रूप में पहचाना गया है। यानि की इन बैंको के बगैर फाइनेंस सिस्टम कमजोर हो सकता है और मार्केट में अस्थिरता आ जाएगी। 

 RBI ने जारी किया सर्कुलर

आरबीआई ने सोमवार को जारी एक सर्कुलर में कहा कि एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक को घरेलू व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण बैंकों (डी-एसआईबी) के रूप में उसी संरचना के तहत पहचाना जाना गया है, जैसा कि 2021 की डी-एसआईबी की सूची में किया गया था। यानि एक पहले भी इन बैंको को ये दर्जा दिया जा चुका है।

कब मिला इन बैंको को सबसे पहले ये दर्जा

बता दें, सबसे पहले आरबीआई ने 2015 और 2016 में एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक को डी-एसआईबी के रूप में घोषित किया था। 31 मार्च 2017 को बैंकों से एकत्रित आंकड़ों के आधार पर, एचडीएफसी बैंक को भी डी-एसआईबी के रूप में शामिल किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा अपडेट 31 मार्च, 2022 तक बैंकों से जुटाए गए डेटा पर आधारित है।

इस तरह के सर्कुलर जारी करने की शुरुआत कब हुई?

आरबीआई के तरफ से इस तरह के सर्कुलर जारी करने की शुरुआत मोदी सरकार के केंद्र में आने के बाद हुई थी। डी-एसआईबी से निपटने के लिए ढांचा जुलाई 2014 में पहली बार जारी किया गया था। लेकिन लिस्ट जारी करने की शरुआत 2015 से की गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement