Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ONGC, Coal India समेत इन सरकारी कंपनियों में अगले हफ्ते मिलने जा रहा डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

ONGC, Coal India समेत इन सरकारी कंपनियों में अगले हफ्ते मिलने जा रहा डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

कोल इंडिया, ओएनसीजी, ऑयल इंडिया, कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और पीएफसी जैसे सरकारी शेयर अगले हफ्ते एक्स डिविडेंड होने वाले हैं। इनमें निवेशकों को 15.34 रुपये प्रति शेयर तक का डिविडेंड मिलेगा।

Edited By: Abhinav Shalya
Updated on: November 19, 2023 9:20 IST
Dividend Stocks - India TV Paisa
Photo:INDIA TV Dividend Stocks

अगले हफ्ते कई सरकारी कंपनियों निवेशकों को डिविडेंड देनी वाली है। इसमें कोलइंडिया, ओएनसीजी, ऑयल इंडिया, कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और पीएफसी का नाम शामिल हैं। इन कंपनियों निवेशकों को 15.34 रुपये प्रति शेयर तक का डिविडेंड मिलेगा। बात दें, ये शेयर 20 नवंबर से एक्स डिविडेंड होने शुरू हो जाएंगे। 

एक्स डिविडेंड के तहत शेयर की कीमत में से कंपनियों की ओर से ऐलान किया हुआ डिविडेंड घटा दिया जाता है। जब भी कोई शेयर एक्स डिविडेंड होता है तो उस दिन वह डिविडेंड घटाने के बाद निकले शेयर प्राइस पर ट्रेड करता है। 

किन-किन सरकारी कंपनियों में मिलेगा डिविडेंड? 

  • कोचीन शिपयार्ड एक सरकारी कंपनी है जो कि शिपिंग से जुड़ा कार्य करती है। कंपनी द्वारा 8 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया है और इसकी एक्स डेट 20 नवंबर तय की गई है। 
  •  मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स भी एक सरकारी कंपनी है जो कि शिप बनाती है। कंपनी की ओर से 15.34 रुपये प्रति शेयर के एक्स डिविडेंड का ऐलान किया गया है। इसकी एक्स डेट 20 नवंबर है। 
  • कोल इंडिया की एक्स-डेट 21 नवंबर निर्धारित की गई है। कंपनी की ओर से 15.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया जा रहा है। 
  • घरेलू कच्चे तेल की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी ओएनजीसी की ओर से भी 5.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया जाना है। इसकी एक्स डेट 21 नवंबर है। 
  • पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन द्वारा 4.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया गया है। इसकी एक्स डेट 24  नवंबर को है।  पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन को पीएफसी के नाम से जाना जाता है और ये पावर प्रोजेक्ट फाइनेंस करने का काम करती है।
  • नेशनल एलुमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) द्वारा भी एक रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया है। इसकी एक्स डेट 22 नवंबर तय की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement