Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस, अडाणी समेत ये कंपनियां मध्य प्रदेश में करेंगी 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश, जानें पूरी डिटेल्स

रिलायंस, अडाणी समेत ये कंपनियां मध्य प्रदेश में करेंगी 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश, जानें पूरी डिटेल्स

एनटीपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) गुरदीप सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी, इसकी सहायक कंपनियां और संयुक्त उद्यमों में इसके भागीदार मध्यप्रदेश में दो गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित करने के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 25, 2025 7:51 IST, Updated : Feb 25, 2025 7:51 IST
madhya pradesh, invest madhya pradesh, gautam adani, adani group, reliance industries, mukesh ambani
Photo:PTI 4330 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सनदेव रिन्यूएबल्स

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और गौतम अडाणी का अडाणी ग्रुप समेत कई अन्य कंपनियां मध्य प्रदेश में 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। भोपाल में आयोजित 'इंवेस्ट मध्य प्रदेश' ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में इन कंपनियों ने निवेश की प्रतिबद्धता जताई। इन कंपनियों में रिलायंस और अडाणी के अलावा सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी भी शामिल है। गौतम अडाणी ने पंप भंडारण, सीमेंट, खनन, स्मार्ट-मीटर, स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और तापीय ऊर्जा में 1.10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की घोषणा की, जबकि रिलायंस ने राज्य में बायो फ्यूल प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 60,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई। 

2030 तक मध्य प्रदेश में पैदा होंगी 1.20 लाख से ज्यादा नौकरियां

राज्य के ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान अडाणी ने कहा, "आज मुझे पंप भंडारण, सीमेंट, खनन, स्मार्ट मीटर और तापीय ऊर्जा के क्षेत्रों में 1,10,000 करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। ये बहु-क्षेत्रीय निवेश 2030 तक मध्यप्रदेश में 1,20,000 से अधिक नौकरियां पैदा करेंगे।" अडाणी ने इन प्रोजेक्ट्स को ‘मध्यप्रदेश के विकास की साझा यात्रा के मील का पत्थर’ करार देते हुए कहा कि ये परियोजनाएं राज्य को औद्योगिक और आर्थिक तरक्की में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनाएंगी। 

एमपी में 1.20 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी एनटीपीसी

एनटीपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) गुरदीप सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी, इसकी सहायक कंपनियां और संयुक्त उद्यमों में इसके भागीदार मध्यप्रदेश में दो गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित करने के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। एनटीपीसी राज्य में नए परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के दो स्थलों में 80,000 करोड़ रुपये का निवेश करने पर भी विचार करेगी। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की अवादा के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि कंपनी ने राज्य में सौर, पवन और पंप भंडारण तथा बैटरी भंडारण परियोजनाओं और सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा विकसित करने में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। 

टॉरेंट पावर ने 26,500 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई

अहमदाबाद स्थित टॉरेंट पावर ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में राज्य में 26,500 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (आरईसी) ने राज्य में आगामी परियोजनाओं के लिए क्रमशः 26,800 करोड़ रुपये और 21,000 करोड़ रुपये की ऋण सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई। ओपीजी पावर जनरेशन प्राइवेट लिमिटेड ने राज्य में बैटरी स्टोरेज सिस्टम, छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन और हाइब्रिड (एक ही जगह पर सौर और पवन) बिजली उत्पादन के लिए विनिर्माण सुविधा की स्थापना में 13,400 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया। 

4330 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सनदेव रिन्यूएबल्स

सनदेव रिन्यूएबल्स के संस्थापक सुनील जैन ने राज्य में 750 मेगावॉट का नया डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए अगले पांच वर्षों में 4,330 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की इच्छा व्यक्त की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन के दिन राज्य ने नई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के देशों ने भारत की प्रगति की गति और विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व पर भरोसा जताया है। 

मोहन यादव ने कहा कि जहां बड़ी कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई है, वहीं राज्य की व्यावसायिक संभावनाओं का लाभ उठाने के इच्छुक लोगों के लिए भी पर्याप्त निवेश की योजना है। भोपाल में जारी दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन के मंगलवार को आयोजित समापन समारोह में राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग कंपनियों की प्रतिबद्धताओं की पूरी सूची जारी किए जाने के बाद निवेश का अंतिम आंकड़ा सामने आएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement