Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अडानी की किसी कंपनी पर कोई कानूनी मामला नहीं, किसी अदालत ने नहीं सुनाया फैसला, ग्रुप के CFO ने दी सफाई

अडानी की किसी कंपनी पर कोई कानूनी मामला नहीं, किसी अदालत ने नहीं सुनाया फैसला, ग्रुप के CFO ने दी सफाई

अडानी समूह के पास 11 सार्वजनिक कंपनियों का पोर्टफोलियो है और उनमें से कोई भी अभियोग के अधीन नहीं है। यानी ये कंपनियां हाल में न्यूयॉर्क की एक अदालत में वकील द्वारा दायर की गई किसी भी कानूनी कार्यवाही में प्रतिवादी नहीं हैं।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 23, 2024 14:32 IST, Updated : Nov 23, 2024 14:36 IST
गौतम अडानी
Photo:FILE गौतम अडानी

अडानी ग्रुप की 11 लिस्टेड कंपनियों में किसी पर भी किसी तरह के गलत काम का आरोप नहीं लगाया गया है। अडानी ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जुगेशिंदर रोबी सिंह ने समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडानी के अमेरिका में रिश्वत देने के मामले में शामिल होने के आरोपों पर यह बात कही। सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया कि समूह वकील की मंजूरी मिलने के बाद अमेरिकी अभियोग पर एक विस्तृत टिप्पणी करेगा। सिंह ने कहा, ''ऐसी बहुत सी खबरें हैं, जिनमें असंबंधित वस्तुओं को उठाकर सुर्खियां बनाने की कोशिश की गई है। मेरा विनम्र अनुरोध है कि हम कानूनी प्रक्रिया में प्रस्तुत मामले की विस्तृत समीक्षा करने के बाद समय पर जवाब देंगे।''

किसी भी अदालत ने अभियोग पर फैसला नहीं सुनाया

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अदालत ने अभियोग पर फैसला नहीं सुनाया है और जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग के वकीलों ने बताया है कि ये ''आरोप हैं और अभियुक्तों के निर्दोष होने का अनुमान है।'' उन्होंने आगे कहा कि समूह को संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिकी अभियोग के बारे में स्पष्ट रूप से दो दिन पहले पता चला। सीएफओ ने कहा, ''हमें पता था कि कुछ चल रहा है (और फरवरी 2024 में हमने जोखिम कारकों में 144ए पेशकश परिपत्र का खुलासा किया।)'' उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि कंपनी ने फरवरी 2024 में क्या खुलासा किया था।

11 पब्लिक कंपनियों में से कोई भी अभियोग के अधीन नहीं

उन्होंने कहा कि अडानी समूह के पास 11 सार्वजनिक कंपनियों का पोर्टफोलियो है और उनमें से कोई भी अभियोग के अधीन नहीं है। यानी ये कंपनियां हाल में न्यूयॉर्क की एक अदालत में वकील द्वारा दायर की गई किसी भी कानूनी कार्यवाही में प्रतिवादी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अभियोग अडानी ग्रीन के एक अनुबंध से संबंधित है, जो अडानी ग्रीन के कुल कारोबार का लगभग 10 प्रतिशत है। सिंह ने कहा कि इस बारे में और भी बहुत कुछ सटीक और व्यापक विवरण है, जिसे हम उचित मंच पर विस्तार से बताएंगे।

क्या हैं आरोप?

गौतम अडानी पर अमेरिकी अभियोजकों ने सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपये) से अधिक की रिश्वत देने की साजिश रचने का हिस्सा होने का आरोप लगाया है। अडानी समूह ने गुरुवार को इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि अमेरिकी अभियोजकों के आरोप निराधार हैं और समूह सभी कानूनों का अनुपालन कर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement