Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्लाईवुड, एमडीएफ बोर्ड में खराब क्वालिटी का टेंशन होगा खत्म, सरकार के इस कदम से आएगा बड़ा बदलाव

प्लाईवुड, एमडीएफ बोर्ड में खराब क्वालिटी का टेंशन होगा खत्म, सरकार के इस कदम से आएगा बड़ा बदलाव

गोयल ने कहा कि शुरू में उद्योग की ओर से काफी प्रतिरोध किया गया था। हमने उनके साथ कई बैठकें कीं और अब अंतत: उद्योग को स्वयं ही उच्च गुणवत्ता मानकों पर ध्यान देने की महत्ता का एहसास हो गया है, खासकर तब जब वे उस गुणवत्ता का उत्पादन कर रहे हों।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 04, 2025 20:39 IST, Updated : Jan 04, 2025 20:39 IST
Plywood, MDF board
Photo:FILE प्लाईवुड, एमडीएफ बोर्ड

प्लाईवुड, एमडीएफ बोर्ड का बड़े पैमाने पर घर और फर्नीचर में इस्तेमाल किया जाता है। बीते कुछ सालों से प्लाईवुड बोर्ड की मांग कई गुना बढ़ी है। हालांकि, इसके साथ ही खराब क्वालिटी की समस्या भी बढ़ गई थी। इसके चलते लोग प्लाईवुड बोर्ड का इस्तेमाल कर ठगे महसूस करते थे लेकिन भविष्य में उनको इस समस्या से जूझना नहीं होगा। दरअसल, प्लाईवुड और एमडीएफ बोर्ड उद्योग Mandatory Quality Control Norms (QCO) को लागू करने पर सहमत हो गए हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी देते हुए ​कहा है कि शुरुआती प्रतिरोध के बाद प्लाईवुड और एमडीएफ बोर्ड उद्योग अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण मानदंडों (क्यूसीओ) को लागू करने पर सहमत हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने उच्च गुणवत्ता मानकों का पालन करने के दीर्घकालिक फायदों को पहचान लिया है। इससे अब मार्केट में अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट आएंगे और नकली या खराब प्रोडक्ट की सप्लाई पर रोक लगेगी। इससे लोगों को अच्छे क्वालिटी के बोर्ड मिलेंगे। 

भारत आधुनिक मानक लागू कर रहा

उन्होंने कहा कि भारत आधुनिक मानक लागू कर रहा है, जो दुनिया के अन्य भागों, विशेषकर विकसित देशों में प्रचलित मानकों के साथ समानता स्थापित करते हैं। मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता पर भारत का निरंतर ध्यान अब देश के भीतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचाना और सराहा जा रहा है। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और घटिया वस्तुओं के आयात में कटौती करने के लिए प्लाईवुड, एमडीएफ बोर्ड और लकड़ी के अन्य उत्पादों के लिए क्यूसीओ पेश किए थे। घरेलू उद्योग के विरोध के कारण क्यूसीओ के क्रियान्वयन की अवधि बढ़ा दी गई। ये अनिवार्य मानदंड घरेलू और विदेशी कंपनियों के लिए होंगे। गोयल ने कहा कि शुरू में उद्योग की ओर से काफी प्रतिरोध किया गया था। हमने उनके साथ कई बैठकें कीं और अब अंतत: उद्योग को स्वयं ही उच्च गुणवत्ता मानकों पर ध्यान देने की महत्ता का एहसास हो गया है, खासकर तब जब वे उस गुणवत्ता का उत्पादन कर रहे हों।

प्लाईबोर्ड पर मिलेगा अब क्यूसीओ 

उन्होंने कहा कि 10-12 दिन पहले देशभर के विनिर्माण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूरे उद्योग ने बैठक की थी और अनुरोध किया था कि इन उत्पादों पर क्यूसीओ लगाया जाना चाहिए। गोयल ने कहा, “मुझे लगता है कि यह संदेश धीरे-धीरे अधिक से अधिक क्षेत्रों में पहुंच रहा है कि इससे (क्यूसीओ) भारत के विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ने में मदद मिलेगी।” सरकार भारत में एक मजबूत गुणवत्ता पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था को विकास और वृद्धि के उच्च स्तर पर ले जाने के लिए बेहतर और सुरक्षा अनुरूप उत्पादों पर जोर देना है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement