अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 80 रुपये मजबूत होकर 72,430 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मंगलवार को सोना 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 100 रुपये की तेजी के साथ 91,400 रुपये प्रति किलो हो गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही।
कॉमेक्स पर भी चढ़ा सोना
यह पिछले बंद भाव से 80 रुपये अधिक है।’’ अंतरराष्ट्रीय जिंस बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,327 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से आठ डॉलर अधिक है। गांधी ने कहा कि अमेरिका में खुदरा बिक्री के उम्मीद से कमजोर आंकड़ों के बाद बुधवार को सोने में थोड़ा सकारात्मक रुख देखने को मिला, जिससे सर्राफा कीमतों में तेजी आई। इसके अलावा, चांदी भी 29.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 29.35 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
रुपया एक पैसे घटकर 83.44 प्रति डॉलर पर
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ 83.44 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सत्र के अंत में घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये का आरंभिक लाभ जाता रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर की मजबूती तथा विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों के ऊंचे स्तर पर होने के कारण रुपये में तेजी पर विराम लगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.39 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला और कारोबार के दौरान 83.34-83.48 प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद कारोबार के अंत में एक पैसे की गिरावट के साथ 83.44 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।