Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश में 30 लाख रुपये पहुंच गया शादी का औसत खर्चा, डेस्टिनेशन वेडिंग की हुई वापसी, जानिए सर्वे की बड़ी बातें

देश में 30 लाख रुपये पहुंच गया शादी का औसत खर्चा, डेस्टिनेशन वेडिंग की हुई वापसी, जानिए सर्वे की बड़ी बातें

नवंबर में देश का सोने का आयात चार गुना बढ़कर 14.86 अरब डॉलर हो गया। जनवरी में सोने की कीमतें 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं, जो दिसंबर में 80,000 रुपये के आसपास हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 26, 2024 14:45 IST, Updated : Dec 26, 2024 14:45 IST
वेडिंग मार्केट
Photo:PIXABAY वेडिंग मार्केट

इस वर्ष जहां उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी तथा राधिका मर्चेंट की 5,000 करोड़ रुपये की शादी के चर्चे रहे, वहीं आम लोगों के लिए इस खास दिन का जश्न मनाना महंगा हो गया है। मध्यम वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग ने हालांकि इस साल शादी-ब्याह पर काफी खर्च किया और 2020-2021 में शादी के बाजार में आई मंदी अब अतीत की बात प्रतीत होती है। जस्टडायल की दिसंबर में जारी रिपोर्ट के अनुसार, महानगरीय शहरों में विवाह सेवाओं की मांग में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें राष्ट्रीय राजधानी में विवाह संबंधी खोजों में 44 प्रतिशत और रिजॉर्ट स्थल खोजों में चार गुना वृद्धि हुई। विवाह संबंधी सभी योजनाएं मुहैया कराने वाले वेडमीगुड के सर्वे के अनुसार, इस वर्ष नवंबर तक विवाह बजट में सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। औसत खर्च 35.6 लाख रुपये रहा है।

शादी का औसत खर्च बढ़कर 30 लाख रुपये हुआ

वेडमीगुड अपने वेब तथा ऐप प्लेटफॉर्म पर मासिक आधार पर 18 लाख यूजर्स को सेवाएं प्रदान करता है। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) द्वारा शेयर किए गए आंकड़े भी इसी तरह की प्रवृत्ति का संकेत देते हैं। सीएआईटी के संस्थापक एवं महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में बताया कि 2022 में औसत शादी का खर्च लगभग 20 लाख रुपये था, 2023 में यह बढ़कर 25 लाख रुपये हो गया, जबकि इस साल यह बढ़कर 30 लाख रुपये प्रति शादी हो गया। सोने और आभूषणों की कीमतें भी वर्ष भर बढ़ीं, जो शादी-ब्याह पर होने वाले खर्चों के संबंध में मानसिकता में आए बदलाव को दर्शाती हैं।

नवंबर में 4 गुना बढ़ गया सोने का आयात

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में देश का सोने का आयात चार गुना बढ़कर 14.86 अरब डॉलर हो गया। जनवरी में सोने की कीमतें 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं, जो दिसंबर में 80,000 रुपये के आसपास हैं। आंकड़ों के अनुसार, आयात में वृद्धि मुख्य रूप से त्यौहार और शादी की मांग के कारण हुई। आभूषण विक्रेताओं ने कहा कि इस वर्ष केवल सोना ही नहीं, बल्कि वैकल्पिक आभूषणों की मांग भी बढ़ी है। अमलतास ज्वेल्स की संस्थापक शीतिका टंडन ने कहा, ‘‘ चूंकि सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए भारतीय आभूषण विक्रेता उपभोक्ता व्यवहार में बदलाव देख रहे हैं खासकर शादी-ब्याह में। इस साल ग्राहकों ने हल्के, बहुमुखी डिजाइन तथा प्रयोगशाला में तैयार हीरे व रत्न आभूषण जैसे विकल्पों को चुना।’’

डेस्टिनेशन वेडिंग की वापसी

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण 2020 और 2021 में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ सेगमेंट ने भी जोरदार वापसी की है। वेडमीगुड के अनुसार, हर चार में से एक शादी गृहनगर से बाहर किसी अन्य गंतव्य पर हुई। वेडमीगुड की संस्थापक महक शाहनी ने कहा कि शादियों में 2022 में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत थी, जो 2023 में बढ़कर 21 प्रतिशत हो गई और इस साल बढ़कर 26 प्रतिशत हो गई।

(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement