राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने में 10 दिन से चली आ रही तेजी थम गई और यह 200 रुपये की गिरावट के साथ 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। सोमवार को सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, स्थानीय बाजारों में मंगलवार को चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये गिरकर 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोमवार को पिछले बंद भाव में यह 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एमसीएक्स पर तेजी दर्ज की गई
इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 347 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत बढ़कर 75,958 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी भी 441 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 91,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोना 0.34 प्रतिशत बढ़कर 2,668.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
इस कारण कीमत कम हुई
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी-जिंस एवं मुद्रा मनीष शर्मा ने कहा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल द्वारा फेडरल रिजर्व द्वारा कम आक्रामक नीतिगत ढील के पक्ष में झुकाव के कारण कल सोने की कीमतें चार दिन के निचले स्तर पर आ गईं, जिससे अमेरिकी डॉलर में उल्लेखनीय उछाल आया।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी भी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 31.61 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।