Thursday, April 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Tesla इस राज्य में लगाएगी फैक्ट्री! PM मोदी से मिलने के बाद मस्क ने तेज की तैयारियां

Tesla इस राज्य में लगाएगी फैक्ट्री! PM मोदी से मिलने के बाद मस्क ने तेज की तैयारियां

भारत ने अब 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली हाई-एंड कारों पर मूल सीमा शुल्क को 110% से घटाकर 70% कर दिया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 19, 2025 9:56 IST, Updated : Feb 19, 2025 9:56 IST
Tesla
Photo:FILE टेस्ला

लंबे इंतजार के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने वाली कंपनी अमेरिकी कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री होने जा रही है। आपको बता दें कि Tesla अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी है। हाल ही में अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एलन मस्क ने मुलाकात की थी। उसके बाद मस्क की कंपनी ने भारत में नियुक्तियों के लिए विज्ञापन भी निकाले। अब इलेक्ट्रिक गाड़ी निर्माण के लिए कंपनी जमीन की तलाश में है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला भारत में अपना विनिर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमि की तलाश कर रही है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, टेस्ला की नजर में महाराष्ट्र पहली पसंद है। 

चाकन और चिखली को पेश किया गया 

रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की अगुआई वाली कंपनी टेस्ला ने महाराष्ट्र पर ध्यान केंद्रित किया है क्योंकि टेस्ला का पहले से ही पुणे में एक कार्यालय है और राज्य में उसके कई आपूर्तिकर्ता हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि राज्य सरकार ने चाकन और चिखली के पास साइटों की पेशकश की है, जो दोनों पुणे के करीब हैं। चाकन भारत के सबसे बड़े ऑटो मैन्युफैक्चरिंग हब में से एक है, जहां मर्सिडीज बेंज, टाटा मोटर्स वोक्सवैगन और अन्य सहित कई बड़ी कंपनियां स्थित हैं।

भारत ने घटाया है टैक्स 

टेस्ला और भारत कई वर्षों से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, लेकिन कार निर्माता उच्च आयात शुल्क की चिंताओं के कारण दक्षिण एशियाई देश से दूर रहा है। भारत ने अब 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली हाई-एंड कारों पर मूल सीमा शुल्क को 110% से घटाकर 70% कर दिया है। जबकि भारत का ईवी बाजार चीन की तुलना में अभी भी नया है। पिछले साल भारत की इलेक्ट्रिक कार की बिक्री 100,000 यूनिट के करीब थी, जबकि चीन की 11 मिलियन यूनिट थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement