Saturday, June 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोबाइल रिचार्ज महंगा होने से टेलीकॉम इंडस्ट्री को ₹20,000 करोड़ के फायदे का अनुमान

मोबाइल रिचार्ज महंगा होने से टेलीकॉम इंडस्ट्री को ₹20,000 करोड़ के फायदे का अनुमान

टैरिफ हाइक के बाद भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर(ARPU) में अच्छा खासा इजाफा होने का अनुमान है। वोडाफोन आइडिया ने अभी तक मोबाइल टैरिफ हाइक को लागू नहीं किया है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: June 28, 2024 19:05 IST
टेलीकॉम इंडस्ट्री- India TV Paisa
Photo:FILE टेलीकॉम इंडस्ट्री

एयरटेल (Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मोबाइल रिचार्ज महंगा कर दिया है। इसके बाद अब वोडाफोन आइडिया भी जल्द ही अपने प्लान महंगे कर सकती है। इन कंपनियों ने रिचार्ज प्लान में करीब 15-20 फीसदी का इजाफा किया है। इससे मोबाइल यूजर्स की जेब पर बोझ बढ़ गया है। दूसरी तरफ टेलीकॉम कंपनियों के मुनाफे में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में 15-20 फीसदी मोबाइल टैरिफ हाइक से इंडस्ट्री को करीब 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त परिचालन लाभ हो सकता है।

ARPU में होगा अच्छा-खासा इजाफा

इस टैरिफ हाइक के बाद भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर(ARPU) में अच्छा खासा इजाफा होने का अनुमान है। वोडाफोन आइडिया ने अभी तक मोबाइल टैरिफ हाइक को लागू नहीं किया है। आईसीआरए के उपाध्यक्ष और कॉर्पोरेट रेटिंग के सेक्टर प्रमुख अंकित जैन ने कहा, 'मोबाइल टैरिफ हाइक से प्रॉफिट जनरेशन में इजाफा होगा। इससे इंडस्ट्री को डेलीवरेजिंग करने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन और नेटवर्क विस्तार के लिए जरूरी पूंजी मिल सकेगी।'

14% बढ़ जाएगा इंडस्ट्री का रेवेन्यू

आईसीआरए को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में टेलीकॉम इंडस्ट्री का राजस्व 12-14 प्रतिशत बढ़ेगा। ऑपरेटिंग लीवरेज को देखते हुए 14-16 प्रतिशत तक परिचालन लाभ में इजाफा होने का अनुमान है। टेलीकॉम इंडस्ट्री को वित्त वर्ष 2025 में 1.6-1.7 लाख करोड़ रुपये के परिचालन लाभ के साथ 3.2-3.3 लाख करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज करने की संभावना है। मॉर्गन स्टेनली के एक नोट के अनुसार, दूसरे टेलीकॉम प्लेयर्स भी मोबाइल टैरिफ हाइक करेंगे। नोट में कहा गया है, "हमारा अनुमान है कि भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के लिए मिश्रित एआरपीयू को 16-18 प्रतिशत की सीमा में लाभ होगा।"

(आईएएनएस)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement