Highlights
- कंपनियों की कमाई 1.36 फीसदी घटकर 67,300 करोड़ रुपये रह गई
- जुलाई-सितंबर, 2020 में सकल राजस्व 68,228 करोड़ रुपये रहा था
- एयरटेल, जियो, Vi का सकल राजस्व में हिस्सा 78% और AGR में 79% रहा
नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों का सकल राजस्व चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर, 2021) तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 1.36 फीसदी घटकर 67,300 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को दूसरी तिमाही की रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इस अवधि में दूरसंचार कंपनियों का सकल राजस्व घट गया।
ट्राई की प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई-सितंबर, 2020 में सकल राजस्व 68,228 करोड़ रुपये रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, इन कंपनियों का समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 17.07 प्रतिशत बढ़कर 53,510 करोड़ रुपये हो गया, जो जुलाई-सितंबर, 2020 में 45,707 करोड़ रुपये रहा था।
भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों का सकल राजस्व में हिस्सा 78 प्रतिशत और एजीआर में 79 फीसदी रहा। रिलायंस जियो ने दूसरी तिमाही में सर्वाधिक 18,467.47 करोड़ रुपये का एजीआर अर्जित किया जबकि भारती एयरटेल ने 14,730.85 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया ने 6,337.58 करोड़ रुपये का एजीआर जुटाया। इसके बाद बीएसएनएल (1,934.73 करोड़ रुपये), टाटा टेलीसर्विसेज (554.33 करोड़ रुपये), एमटीएनएल (331.56 करोड़ रुपये) और रिलायंस कम्युनिकेशंस (53.4 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।
लाइसेंस शुल्क एवं स्पेक्ट्रम प्रयोग शुल्क के रूप में सरकार को दूरसंचार सेवाओं से मिलने वाला राजस्व भी जुलाई-सितंबर 2021 में क्रमशः 16.8 प्रतिशत और 19.99 प्रतिशत बढ़ गया।