Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टीसीएस करेगी 18,000 करोड़ के शेयरों का बायबैक, नौ मार्च से होगी शुरुआत

टीसीएस करेगी 18,000 करोड़ के शेयरों का बायबैक, नौ मार्च से होगी शुरुआत

बीएसई को भेजी गई सूचना के अनुसार, कंपनी ने शेयर बाजारों में बोलियों के निपटान की तिथि एक अप्रैल, 2022 तय की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 07, 2022 19:47 IST
tcs- India TV Paisa
Photo:FILE

tcs

Highlights

  • पेशकश नौ मार्च को खुलकर 23 मार्च को बंद होगी
  • कंपनी ने चार करोड़ शेयरों को वापस खरीदने का फैसला किया है
  • 4,500 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर शेयर की खरीद होगी

नई दिल्ली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की 18,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद पेशकश नौ मार्च को खुलकर 23 मार्च को बंद होगी। इससे पहले कंपनी ने 12 फरवरी को अपने शेयर वापस खरीदने के कार्यक्रम की घोषणा की थी। कंपनी ने 4,500 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर चार करोड़ शेयरों को वापस खरीदने का फैसला किया है।

बीएसई को भेजी गई सूचना के अनुसार, कंपनी ने शेयर बाजारों में बोलियों के निपटान की तिथि एक अप्रैल, 2022 तय की है। इससे पहले कंपनी द्वारा दाखिल कराए गए दस्तावेज के अनुसार, टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लि.(टीआईसीएल) उसके शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम में भाग लेंगी और 12,993.2 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करेंगी। टाटा संस के पास टीसीएस के 266.91 करोड़ शेयर हैं। उसका इरादा 2.88 करोड़ शेयरों की पेशकश का है। वहीं टीआईसीएल के पास 10,23,685 शेयर हैं जिनमें से वह 11,055 शेयरों की पेशकश करेगी। 

दोनों कंपनियां 4,500 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर शेयर वापस कर 12,993.2 करोड़ रुपये जुटाएंगी। इससे पहले टीसीएस की 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद पेशकश 18 दिसंबर, 2020 को खुलकर एक जनवरी, 2021 को बंद हुई थी। टाटा संस ने उस समय 9,997.5 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement