Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. TCS शेयर निवेशकों की बल्ले-बल्ले, कंपनी 15% प्रीमियम पर 17,000 करोड़ के स्टॉक को बायबैक करेगी

TCS शेयर निवेशकों की बल्ले-बल्ले, कंपनी 15% प्रीमियम पर 17,000 करोड़ के स्टॉक को बायबैक करेगी

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) पांचवीं बार बायबैक करने जा रही है। कंपनी ने इससे पहले चार बायबैक में 66,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। इस बार कंपनी 17 हजार करोड़ के शेयर बायबैक करेगी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 11, 2023 18:24 IST, Updated : Oct 11, 2023 18:24 IST
TCS
Photo:FILE टीसीएस

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई है। दरअसल, कंपनी ने आज ऐलान किया है कि 4,150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 17,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक करेगी। बायबैक मूल्य मौजूदा कीमत से लगभग 15 प्रतिशत प्रीमियम पर है। आज स्टॉक 0.44 प्रतिशत गिरकर 3,613 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी कुल 4,09,63,855 शेयर खरीदेगी। बायबैक आकार में लेनदेन लागत, लागू कर और अन्य आकस्मिक और संबंधित खर्च शामिल नहीं हैं। पिछले छह वर्षों में भारत की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी द्वारा यह पांचवीं शेयर बायबैक है। कंपनी ने इससे पहले चार बार में 66,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.7% बढ़कर 11,342 करोड़ 

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष (2023-24) की जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। टाटा समूह की प्रमुख कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10,431 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। 

कंपनी ने बुधवार को कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय सालाना आधार पर 7.9 प्रतिशत बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 55,309 करोड़ रुपये थी। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन लाभ 9.1 प्रतिशत बढ़कर 14,483 करोड़ रुपये हो गया, जबकि परिचालन मार्जिन (मुनाफा) 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24.3 प्रतिशत पर पहुंच गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement