Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Tata Motors Q1 FY25 Results: टाटा मोटर्स ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे, रेवेन्यू में 5.7% की बढ़ोतरी

Tata Motors Q1 FY25 Results: टाटा मोटर्स ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे, रेवेन्यू में 5.7% की बढ़ोतरी

टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने आज पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने बताया कि इस दौरान जेएलआर और कमर्शियल व्हीकल्स के बिज़नेस में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे दोनों में गिरावट आई है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 01, 2024 18:22 IST, Updated : Aug 01, 2024 18:22 IST
टाटा मोटर्स ने आज चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए।
Photo:REUTERS टाटा मोटर्स ने आज चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए।

Tata Motors Q1 FY25 Results: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने गुरुवार, 1 अगस्त को नतीजे जारी करते हुए शेयर मार्केट एक्सचेंज बीएसई और एनएसई को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का रेवेन्यू 5.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,08,048 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, कंपनी का EBITDA पहली तिमाही में 14.4 प्रतिशत और EBIT 30 बीपीएस की बढ़ोतरी के साथ 8.4 प्रतिशत रहा। टाटा मोटर्स ने अपने वित्तीय नतीजे जारी करते हुए बताया कि साल की पहली तिमाही में उनका PBT (प्रॉफिट बिफॉर टैक्स) भी 3287 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8828 करोड़ रुपये हो गया।

पॉज़िटिव रहे जेएलआर और टाटा कमर्शियल व्हीकल्स के नतीजे

टाटा मोटर्स ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जेएलआर और टाटा कमर्शियल व्हीकल्स के रेवेन्यू और पीबीटी में उछाल दर्ज किया तो वहीं दूसरी ओर टाटा पैसेंजर्स व्हीकल्स को इस दौरान नुकसान उठाना पड़ा। टाटा मोटर्स की  एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक जेएलआर का रेवेन्यू 5.4 प्रतिशत बढ़कर 7.3 बिलियन पाउंड रहा जबकि पीबीटी 258 मिलियन पाउंड बढ़कर 693 मिलियन पाउंड पर पहुंच गया।

टाटा पैसेंजर व्हीकल्स के बिजनेस में दर्ज की गई गिरावट

इसी तरह, टाटा कमर्शियल व्हीकल्स का रेवेन्यू भी 5.1 प्रतिशत बढ़कर 17,849 करोड़ रुपये रहा और पीबीटी 598 करोड़ रुपये बढ़कर 1535 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, टाटा पैसेंजर व्हीकल्स के रेवेन्यू और पीबीटी दोनों में गिरावट देखने को मिली। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में टाटा पैसेंजर व्हीकल्स का रेवेन्यू 7.7 प्रतिशत गिरकर 11,847 करोड़ रुपये और पीबीटी 13 करोड़ रुपये घटकर 173 करोड़ रुपये रहा।

गुरुवार को कंपनी के शेयरों में दर्ज की गई गिरावट

बीएसई पर गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयर 1.02 प्रतिशत (11.75 रुपये) की गिरावट के साथ 1144.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई के आसपास ही ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 3,80,540.42 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement