Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Tata Motors का चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट तीन गुना हो गया,जानें कितना मुनाफा कमाया

Tata Motors का चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट तीन गुना हो गया,जानें कितना मुनाफा कमाया

टाटा मोटर्स ने महज तीन महीने में शानदार कारोबार किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के अनुमोदन पर विशेष लाभांश देने की सिफारिश की है। कंपनी का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में एकीकृत शुद्ध लाभ 31,806.75 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 10, 2024 18:43 IST, Updated : May 10, 2024 18:53 IST
टाटा मोटर्स के इस शानदार नतीजों में पैसेंजर व्हीकल्स की भी शानदार भूमिका रही है।
Photo:FILE टाटा मोटर्स के इस शानदार नतीजों में पैसेंजर व्हीकल्स की भी शानदार भूमिका रही है।

देश और दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना से अधिक होकर 17,528.59 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 5,496.04 करोड़ रुपये था। भाषा की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1,19,986.31 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,05,932.35 करोड़ रुपये थी।

विशेष लाभांश देने की सिफारिश

टाटा मोटर्स के मुताबिक, चौथी तिमाही में तीनों मोटर वाहन व्यवसायों ने मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एक बार फिर रिकॉर्ड प्रदर्शन किया। इस तिमाही में राजस्व 7.9 अरब पाउंड रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के अनुमोदन पर तीन रुपये प्रति साधारण शेयर तथा 3.10 रुपये प्रति ‘ए’ साधारण शेयर का अंतिम लाभांश और तीन रुपये प्रति साधारण शेयर तथा 3.10 रुपये प्रति ‘ए’ साधारण शेयर का विशेष लाभांश देने की सिफारिश की है।

वित्त वर्ष में एकीकृत शुद्ध लाभ

कंपनी का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में एकीकृत शुद्ध लाभ 31,806.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 2,689.87 करोड़ रुपये था। एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 4,37,927.77 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में 3,45,966.97 करोड़ रुपये थी। टाटा मोटर्स के इस शानदार नतीजों में पैसेंजर व्हीकल्स की भी शानदार भूमिका रही है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर कारों की अच्छी बिक्री की है। टाटा मोटर्स का शेयर गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 1.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 1046.65 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। कंपनी ने हाल के समय में लगातार बेहतर प्रदर्शन करती आई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement