Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा ग्रुप ने दी मेगा डील को मंजूरी, एयर इंडिया के लिए एयरबस से खरीदेगी 250 विमान

टाटा ग्रुप ने दी मेगा डील को मंजूरी, एयर इंडिया के लिए एयरबस से खरीदेगी 250 विमान

ऑनलाइन’ बैठक में चंद्रशेखरन ने कहा कि इन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस बैठक में अन्य लोगों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 14, 2023 18:04 IST, Updated : Feb 14, 2023 18:04 IST
एयर इंडिया
Photo:FILE एयर इंडिया

एयर इंडिया ने एयरबस से 250 विमान खरीदने की घोषणा की है। इनमें 40 बड़े आकार के विमान शामिल होंगे। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के ए350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदेगी। ‘ऑनलाइन’ बैठक में चंद्रशेखरन ने कहा कि इन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस बैठक में अन्य लोगों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे। बड़े आकार के विमान का इस्तेमाल लंबी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाएगा। टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।

विमान चालक दल को सख्त हिदायत 

एयर इंडिया ने अपने चालक दल के सदस्यों को नैतिकता के मानकों का पालन करने को कहा है और चेतावनी दी है कि अगर उनके किसी काम से प्रत्यक्ष रूप से कंपनी की छवि प्रभावित होती है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। एयरलाइन कंपनी के उड़ान सुरक्षा विभाग ने चालक दल के सदस्यों से सोमवार को संवाद करते हुए उन्हें “ऐसे किसी काम को नहीं करने का निर्देश दिया, जो टीसीओसी (टाटा आचार संहिता) के खिलाफ हो।” जानकार सूत्र ने बताया कि यह अधिसूचना हाल ही में हुई एक घटना के संबंध में जारी की गई है, जिसमें दिल्ली हवाई अड्डे पर बड़े विमान का एक पायलट कथित रूप से दो आईफोन14 के साथ पकड़ा गया था और बाद में उसे सीमा शुल्क के 2.5 लाख रुपये देने पड़े थे। इस मुद्दे पर एयर इंडिया की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। 

चालक दल के सदस्य एयरलाइन के प्रतिनिधि

एयरलाइन ने अपनी अधिसूचना में कहा, हमें खबर मिली है कि चालक दल के कुछ सदस्य किसी दूसरे देश से भारत आते समय वाणिज्यिक मात्रा में सामान ला रहे हैं, जो सीमा शुल्क नियमों के खिलाफ है। इसमें कहा गया, चालक दल के सदस्य एयरलाइन के प्रतिनिधि होते हैं। उन्हें नैतिकता के मानकों टीसीओसी का पालन करना होगा क्योंकि उनके क्रियाकलाप से कंपनी की छवि सीधे प्रभावित होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement