Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Suzlon Energy Q2 results : बंपर मुनाफा! दूसरी तिमाही में 96% बढ़ गया सुजलॉन का प्रॉफिट, शेयर में आ गई तेजी

Suzlon Energy Q2 results : बंपर मुनाफा! दूसरी तिमाही में 96% बढ़ गया सुजलॉन का प्रॉफिट, शेयर में आ गई तेजी

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। यह शेयर 5.07 फीसदी या 3.42 रुपये की बढ़त के साथ 70.85 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 86.04 रुपये और 52 वीक लो 30.11 रुपये है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: October 28, 2024 21:55 IST
सुजलॉन का शेयर- India TV Paisa
Photo:FILE सुजलॉन का शेयर

Suzlon Energy Q2 results : रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन का एकीकृत शुद्ध मुनाफा सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लगभग दोगुना होकर 201 करोड़ रुपये हो गया। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। कंपनी ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 102 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की कुल आय 2024-25 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,121.23 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,428.69 करोड़ रुपये थी।

5.1 गीगावाट की है ऑर्डर बुक

सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, ‘‘हमारा मुख्य कारोबार अब बाजार की गति को भुनाने के लिए ठोस आधार पर है।’’ सुजलॉन समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) हिमांशु मोदी ने कहा, ‘‘लंबे समय तक भारी मानसून के कारण अपेक्षाकृत चुनौतीपूर्ण माहौल में, हम मजबूत मार्जिन और 96 प्रतिशत सालाना लाभ के साथ लगातार वृद्धि हासिल करने में सक्षम रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी संगठनात्मक क्षमताओं को बढ़ाने और व्यवसाय को स्थायी रूप से बढ़ाने के लिए कई रणनीतिक उपायों को लागू करके दीर्घकालिक निवेश कर रहे हैं। यह रणनीति हमें दक्षता और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में भी मदद करेगी।’’ कंपनी की ऑर्डर बुक फिलहाल 5.1 गीगावाट है।

सुजलॉन का शेयर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। यह शेयर 5.07 फीसदी या 3.42 रुपये की बढ़त के साथ 70.85 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 86.04 रुपये और 52 वीक लो 30.11 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर सोमवार को 96,683.56 करोड़ रुपये था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement