Sukanya Samriddhi Yojana : हायर एजुकेशन और शादी। इन दो चीजों में इतना पैसा खर्च होता है कि हर किसी के हाथ-पैर फूल जाते हैं। मिडिल क्लास या लोअर मिडिल क्लास के परिवारों में इन खर्चों को लेकर टेंशन बनी रहती है। लेकिन अगर बच्चों के जन्म से ही आप थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करते रहें तो इन खर्चों के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। यहां सुकन्या समृद्धि योजना आपके बहुत काम आएगी। यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। यह सरकार समर्थित स्कीम है, जिसकी ब्याज दर सरकार द्वारा हर तीन महीने में तय की जाती है। इस स्कीम में इस समय 8.2 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रही है। यह वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर है। आइए विस्तार से जानते हैं।
SSY की खास बातें
- सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में पेरेंट्स अपनी बेटी की उम्र 10 साल पूरी होने से पहले तक खाता खुलवा सकते हैं।
- एक परिवार में सिर्फ 2 बेटियों का ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया जा सकता है। जुड़वा या तीन बच्चे एक साथ होने के मामलों में 2 से अधिक खाते खुलवाए जा सकते हैं।
- इस योजना में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा करा सकते हैं। यह निवेश आप किश्तों में या एकमुश्त कर सकते हैं।
- एसएसवाई में खाता खुलवाने के अधिकतम 15 साल पूरे होने तक योगदान किया जा सकता है।
- यह योजना EEE स्टेटस के साथ आती है। यानी इसमें निवेश राशि, ब्याज आय और मैच्योरिटी की रकम तीनों टैक्स फ्री होती है।
- कोई निवेशक अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद इस स्कीम में खाता खुलवाता है, तो वह 15 साल तक अपना योगदान जमा करा सकता है। इसके बाद 6 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इस दौरान निवेश नहीं करना होता है, लेकिन ब्याज मिलता रहता है।
- इस योजना में बेटी के 18 साल के होने पर मैच्योरिटी की रकम का 50 फीसदी निकाला जा सकता है। बची हुई रकम बेटी की उम्र 21 साल होने पर निकाली जा सकती है।
- इस स्कीम में एक साल में किये 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।
ऐसे बनेगा 70 लाख रुपये का फंड
मान लीजिए आप अपनी बेटी की उम्र 1 साल होने पर सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाते हैं। अगर आप हर वित्त वर्ष में 1,50,000 रुपये निवेश करेंगे, तो जब बेटी की उम्र 21 साल की होगी यानी मैच्योरिटी के समय कुल 69,27,578 रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इसमें आपके द्वारा निवेश की गई रकम 22,50,000 रुपये होगी और ब्याज आय 46,77,578 रुपये होगी।