गुरु नानक जयंती के मौके पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल एक्सचेंज (एनएसई) में 15 नवंबर को बंद हैं। शुक्रवार को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई व्यापारिक गतिविधियां नहीं हो रही हैं। बैंकों में भी आज छुट्टी है। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी। भारतीय शेयर बाजार में करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग निलंबित रहेगी। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट में, ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निलंबित रहेगी और शाम 5:00 बजे फिर से शुरू होगी। यानी आज एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और एनसीडीईएक्स (नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज) पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं होगी।
नवंबर-दिसंबर में कब बंद रहेंगे बाजार
खबर के मुताबिक, छुट्टी के चलते यह सप्ताह शेयर बाजार के हिसाब से छोटा रह गया। साल 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, नवंबर में भारतीय शेयर बाजार तीन कार्य दिवसों पर बंद रहेगा- बीते 1 नवंबर 2024 को दिवाली, 15 नवंबर 2024 को गुरु नानक जयंती और 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव। इसके बाद दिसंबर 2024 में, एक शेयर बाजार अवकाश होगा, जो क्रिसमस, 25 दिसंबर, 2024 को पड़ेगा।
निवेशकों की पूंजी 13 लाख करोड़ रुपये घटी
बीएसई सेंसेक्स में बीते गुरुवार को लगातार दो दिन की गिरावट से निवेशकों की पूंजी 13 लाख करोड़ रुपये घटी है। इस दौरान सेंसेक्स दो प्रतिशत से अधिक नीचे आया है। बीएसई सेंसेक्स दो दिन में 1,805.2 अंक टूटा है। बुधवार को यह 984.23 अंक गिरकर 77,690.95 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिन में 13,07,898.47 करोड़ रुपये घटकर 4,29,46,189.52 करोड़ रुपये रह गया।
खुदरा महंगाई के अक्टूबर में बढ़कर 14 महीने के उच्चस्तर पर पहुंचने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली जारी रहने से शेयर बाजार में गिरावट रही। साथ ही कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में बिकवाली हुई। अमेरिकी और एशिया के दूसरे बाजारों में कमजोर रुख से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।