Stock Market: वीकली एक्सपाइरी के दिन भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने एक और शानदार ओपनिंग ली है। गुरुवार को विदेशी बाजारों से मिले पॉजिटिव सेंटिमेंट के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी ने एक आर शानदार उछाल लगाई है। सेंसेक्स शुरुआती सत्र में ही 400 अंकों की बढ़त के साथ 54 हजार के स्तर को पार कर गया।
सुबह सेंसेक्स ने 396 अंकों की बढ़त बनाकर 54,147 पर खुलकर कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 124 अंक चढ़कर 16,114 पर खुला। आज भी निवेशकों में बड़े शेयरों में जमकर खरीदारी की। सुबह 10.00 बजे सेंसेक्स 297 अंकों की तेजी के साथ 54,048 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 94 अंकों के उछाल के साथ 16,084 पर कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में तेजी और मंदी
निवेशकों ने आज सुबह से ही टाइटन, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, ICICI बैंक और इंडसइंड बैंक के स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं। लगातार खरीदारी से ये शेयर टॉप गेनर की सूची में आ गए। हालांकि, भारती एयरटेल के स्टॉक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दिख रही है। आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी 0.8 फीसदी की तेजी दिख रही है।