Highlights
- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 406. 66 अंक टूटकर 55,519. 08 पर आया
- निफ्टी 119. 4 अंक की गिरावट के साथ 16,542 अंक पर पहुंचा
- अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 77. 66 पर आया
शेयर बाजार में बीते तीन दिनों से दिखाई दे रही तेजी मंगलवार को काफूर हो गई। कमजोर वैश्विक संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों खुलते ही टूट गए। बीएसई सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 55,525 पर, जबकि एनएसई निफ्टी 50 100 अंक गिरकर 16,560 पर आ गया।
सेंसेक्स-30 के शेयरों में सन फार्मा, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाइटन, कोटक बैंक, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा 1-2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और एनटीपीसी ही मुनाफे में दिख रहे हैं।
इंडेक्स की बात करें तो बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट खुले। सेक्टर के लिहाज से ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में तेजी रही। दूसरी तरफ, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी स्टॉक लाल रंग में थे।
एलआईसी के शेयर में 2% की गिरावट
कमजोर नतीजों से मंगलवार के कारोबार में LIC के शेयर 2% से अधिक गिर गए। बीमा कंपनी ने मार्च तिमाही में 2,371.55 रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,893 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में 18 प्रतिशत कम है। कंपनी ने 1.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है।