भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पॉजिटिव जोन में खुले हैं। गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स आज 179 अंक चढ़कर शुरू हुआ और 61929 अंकों पर खुला। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50 अंक की तेजी के साथ 18,394 पर खुला है। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 230 अंकों की गिरावट के साथ 61,751 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 66 अंक टूटकर 18,344 पर पहुंच गया था।
एशियाई बाजारों में दिख रही तेजी
शुक्रवार को एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज की बात करें तो शुक्रवार सुबह यहां 0.34 फीसदी की उछाल दिख रही है। वहीं जापान का निक्केई 0.31 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। ताइवान के शेयर बाजार में आज 0.66 फीसदी का उछाल है तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 1.13 फीसदी की बढ़त बना चुका है।
अमेरिका और यूरोप के बाजार लाल निशान पर
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने के संकेतों से शेयर बाजार के निवेशक घबराए हुए हैं। वे अपने पैसे बाजार से वापस खींच रहे। यही कारण है कि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट रही। Dow Jones 0.02% फीसदी गिरकर बंद हुआ तो S&P 500 पर 0.31% का नुकसान दिखा और Nasdaq Composite 0.35% टूटकर बंद हुआ।