Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Stock Market LIVE: शेयर बाजार का शानदार बाउंस बैक, सेंसेक्स ने लगाई 567 अंकों की छलांग, निफ्टी 17000 के पार

Stock Market LIVE: शेयर बाजार का शानदार बाउंस बैक, सेंसेक्स ने लगाई 567 अंकों की छलांग, निफ्टी 17000 के पार

बता दें कि बीते 6 दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को सेंसेक्स 56598.28 पर आ गया था। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 28,134,219 करोड़ रुपये से घटकर 26,859,546 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Sep 29, 2022 10:07 IST, Updated : Sep 29, 2022 10:07 IST
Stock Market
Photo:FILE Stock Market

शेयर बाजार में बुधवार की गिरावट के बाद एक बार फिर बाउंस बैक आया है। ग्लोबल मार्केट में दिख रही बढ़त के चलते भारतीय बाजार भी आज पॉजिटिव देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 567.86 अंकों की जोरदार छलांग लगाई है। आज सेंसेक्स बढ़कर 57,166.14 पर खुला। दूसरी ओर निफ्टी ने भी एक बार फिर 17000 के स्तर को पार कर लिया है। आज सुबह निफ्टी में 167.45 अंकों का उछाल आया और यह चढ़कर 17,026.05 पर पहुंच गया।

फिलहाल, सबुह 9.50 बजे बीएससी का सेंसेक्स 513 अंकों की तेजी के साथ 57111 पर ट्रेड कर रहा है, वहीं एनएसई 157 अंकों की तेजी के साथ 17016 पर है। बता दें कि बीते 6 दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को सेंसेक्स 56598.28 पर आ गया था। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 28,134,219 करोड़ रुपये से घटकर 26,859,546 करोड़ रुपये पर आ गया है। निफ्टी गिरकर 16858.60 के स्तर पर आ गया है। इस दौरान बाजार के निवेशकों को करीब 12.74 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में तेजी

अमेरिका के सभी प्रमुख शेयर बाजारों पर दिख रही महंगाई और मंदी की आशंकाओं की मार आज कम हो गई है। आज S&P 500 1.97 प्रतिशत बढ़कर 3,719.04 अंक पर आ गया, जो इस हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर है। इधर, आज NASDAQ पर भी  2.05 फीसदी का उछाल दिखा है। यूरोपीय बाजारों में जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज पिछले कारोबारी सत्र में 0.36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ, जबकि फ्रांस का शेयर बाजार 0.19 फीसदी बढ़त और लंदन का स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.30 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी तेजी

एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुले हैं और हरे निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.98 फीसदी की बढ़त दिख रही है, जबकि जापान का निक्केई 0.88 फीसदी के बढ़त पर कारोबार कर रहा है। ताइवान का शेयर बाजार भी 1.01 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेडिंग कर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी पर 1.73 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement