भारतीय शेयर बाजार बुधवार को दूसरे दिन हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 225.95 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 60,806.31 अंक पर खुला था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 54.50 अंक के नुकसान के साथ 17,875.35 अंक पर खुला था। पूरे दिनभर के कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, आखिरी घंटे में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी लौटने से बाजार उछलकर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 242.83 अंक चढ़कर 61,275.09 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 86.00 अंक की तेजी के साथ 18,015.85 अंक पर बंद हुआ। बाजार को लाल से हरे निशान में हवैवेट शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज की अहम भूमिका रही। रिलायंस के शेयर में आज लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी रही। कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.50% चढ़कर 2437.00 रुपये पर बंद हुआ। बाजार में मजबूती लाने में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एयरटेल, एमएंडएम, नेस्ले, टाटा स्टील, मारुति, कोटक महिंद्रा बंक और एशियन पेंट्स की अहम भूमिका रही। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट रही।
निफ्टी की चाल दिन भर रहा उतार-चढ़ाव भरा
निफ्टी में शामिल टॉप 5 गेनर और लूजर
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा तेजी रही
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा 5.79 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन में भी तेजी रही। दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा 1.22 प्रतिशत नीचे आया। आईटीसी, सन फार्मा, एलएंडटी, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। इस बीच, ब्रेंट क्रूड वायदा 1.3 प्रतिशत घटकर 84.45 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,305.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।