सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव जी की जयंती कल यानी 15 नवंबर को है। इसे गुरुपर्व के नाम से भी जानते हैं। भारत समेत दुनियाभर में गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती के रूप में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है। देश के कुछ राज्यों में इस अवसर पर सरकारी दफ्तर भी बंद रहते हैं। ऐसे में क्या कल शेयर बाजार और बैंक भी बंद रहेंगे? आइए जानते हैं।
शेयर बाजार कल बंद रहेगा
BSE और NSE की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कल यानी 15 नवंबर को गुरु नानक जी की जयंती के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे। यानी शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। वहीं, अगले दो दिन शनिवार और रविवार होने के चलते बाजार बंद रहेंगे। इस तरह बाजार कुल तीन दिन बंद रहेंगे। आपको बता दें कि इसके बाद शेयर बाजार 20 नवंबर और 25 दिसंबर को बंद रहेगा। 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं। इसके चलते बाजार बंद रहेंगे। वहीं, 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण शेयर मार्केट की छुट्टी रहेगी।
बैंक भी रहेंगे बंद
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, गुरु नानक देव की जयंती के चलते कल देश के कुछ राज्यों में प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी रहेगी। गुरु नानक जयंती के अवसर पर मिजोरम, महाराष्ट्र, हैदराबाद-तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, और आंध्र प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, श्री नगर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपका बैंक में कोई काम हैं तो कल नहीं जाएं। बैंक बंद रहने से कोई काम नहीं होगा।
गुरु नानक जयंती का महत्व
गुरु नानक जयंती सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती है। यह दिन हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन सिख समुदाय विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही अपने गुरु की शिक्षाओं का स्मरण करता हैं। इस अवसर पर देश के साथ विदेशों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं।