TCS Share Price : टाटा संस (Tata Sons) द्वारा टीसीएस में अपनी हिस्सेदाारी का कुछ हिस्सा बेचकर 1 अरब डॉलर से अधिक रकम जुटाने की खबरों के बीच आज टीसीएस के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। टीसीएस के शेयर में इस खबर के बाद बिकवाली का ट्रेंड देखा गया है। यह शेयर आज गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी की गिरावट के साथ 4,022 रुपये रह गया। शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, टीसीएस के शेयर में आज की गिरावट मुख्य रूप से टाटा संस की हिस्सेदारी बिक्री के चलते है।
शॉर्ट टर्म के लिए रहेगा असर
एक्सपर्ट्स का कहना है कि हिस्सेदारी बिक्री का असर शॉर्ट टर्म के लिए ही रहेगा, क्योंकि यह स्टेक सेल कंपनी की कुल पेड अप कैपिटल का 0.65 फीसदी है। इतनी कम हिस्सेदारी की बिक्री से टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। एक्सपर्ट्स ने मीडियम से लॉन्ग टर्म निवेशकों को इस मौके का लाभ उठाने की सलाह दी है, क्योंकि टीसीएस का शेयर प्राइस आउटलुक काफी आशाजनक दिख रहा है।
पॉजिटिव दिख रहे चार्ट्स
चार्ट पैटर्न को देखें, तो टीसीएस का शेयर प्राइस पॉजिटिव दिख रहा है। टीसीएस के शेयरों का महत्वपूर्ण सपोर्ट ₹3,950 के लेवल पर है। वहीं, ऊपरी तरफ निकट भविष्य में टीसीएस का शेयर प्राइस ₹4,250 और ₹4,400 प्रति शेयर के आंकड़े को छूने की ओर तैयार हैं।
14.54 लाख करोड़ है मार्केट कैप
मंगलवार को सुबह 11 बजे टीसीएस का शेयर 3.03 फीसदी या 125.75 रुपये की गिरावट के साथ 4019 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह आज 4055.65 रुपये पर खुला था। शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 4055.70 रुपये तक गया। वहीं, न्यूनतम 4012.80 रुपये तक गया। टीसीएस के शेयर का 52 वीक हाई 4,254.45 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 3070.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 14,54,832.99 करोड़ रुपये देखने को मिला।