Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. क्या दिवाली और छठ की छुट्टी से वापसी की टिकट को लेकर हैं परेशान? 30 अक्टूबर से यहां मिल सकती है राहत

क्या दिवाली और छठ की छुट्टी से वापसी की टिकट को लेकर हैं परेशान? 30 अक्टूबर से यहां मिल सकती है राहत

स्पाइसजेट तीन महीने का प्रतिबंध पूरा होने के बाद 30 अक्टूबर से अपनी 50 प्रतिशत से अधिक उड़ानों का संचालन करने लगेगी। ऐसे में यात्रियों को कुछ रूट पर अतिरिक्त उड़ानों का फायदा मिल सकेगा।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: October 26, 2022 15:45 IST
SpiceJet - India TV Paisa
Photo:PTI SpiceJet

Highlights

  • स्पाइसजेट पर जुलाई में लगा प्रतिबंध 29 अक्टूबर को खत्म हो रहा है
  • स्पाइसजेट पर डीजीसीए ने गत 27 जुलाई को कई तरह की पाबंदियां लगा दी थीं
  • 30 अक्टूबर से हर हफ्ते 3,193 उड़ानों का संचालन करने की घोषणा कर दी है

दिवाली या छठ के दिनों में ट्रेनों और एयरलाइंस में यात्रियों की भरमार रहती है। लेकिन 30 अक्टूबर से हवाई सेवा के मामले में यात्रियों को थोड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल तमाम मुश्किलों में घिरी घरेलू विमानन सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट पर जुलाई में लगा प्रतिबंध 29 अक्टूबर को खत्म हो रहा है। कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रही एयरलाइन स्पाइसजेट तीन महीने का प्रतिबंध पूरा होने के बाद 30 अक्टूबर से अपनी 50 प्रतिशत से अधिक उड़ानों का संचालन करने लगेगी। ऐसे में यात्रियों को कुछ रूट पर अतिरिक्त उड़ानों का फायदा मिल सकेगा। 

27 जुलाई को लगा था प्रतिबंध 

उड़ान के दौरान कई तरह की तकनीकी खामियों की वजह से स्पाइसजेट पर नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने गत 27 जुलाई को कई तरह की पाबंदियां लगा दी थीं। इनमें स्पाइसजेट को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन करने का निर्देश भी शामिल है। बाद में इस पाबंदी की समयसीमा को 29 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था। यह विमानों के ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम की अंतिम तारीख है जिसके बाद शीतकालीन कार्यक्रम शुरू होगा। 

मिलेंगी हर सप्ताह 3,193 अतिरिक्त उड़ानें

शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम 30 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। ऐसी स्थिति में स्पाइसजेट को इन बंदिशों से निजात मिलने का समय करीब आ गया है और उसने 30 अक्टूबर से हर हफ्ते 3,193 उड़ानों का संचालन करने की घोषणा कर दी है। यह संख्या पिछले साल के शीतकालीन कार्यक्रम में स्पाइसजेट की तरफ से संचालित हुई उड़ानों से 6.6 प्रतिशत अधिक होगी। डीजीसीए की तरफ से स्पाइसजेट को 50 प्रतिशत से अधिक उड़ानों का संचालन करने की 30 अक्टूबर से अनुमति दे दी गई है। 

स्पाइसजेट को मिले हैं सख्त निर्देश

डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान इस एयरलाइन को 50 प्रतिशत उड़ानों के ही संचालन की मंजूरी दी गई थी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस बार स्पाइसजेट की तरफ से संचालित होने वाली उड़ानों में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी तरह के एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। 

लगातार पेश आ रही हैं गड़बड़ियां 

यह एयरलाइन पिछले कई महीनों से लगातार उड़ानों के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों के कारण चर्चा में रही है। अभी हाल में ही 12 अक्टूबर को गोवा से उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के एक विमान को आपात स्थिति में हैदराबाद हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा था। विमान के केबिन में धुआं होने के बाद विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। इसके बाद डीजीसीए ने इस विमान के इंजन एवं अन्य हिस्सों की पड़ताल करने का निर्देश दिया है। 

सर्दियों में करीब 22 हजार उड़ानों का संचालन 

जहां तक शीतकालीन कार्यक्रम का सवाल है तो इस बार डीजीसीए ने देश भर के 105 हवाईअड्डों से हर सप्ताह कुल 21,941 उड़ानों के संचालन की मंजूरी विमानन कंपनियों को दी है। यह संख्या एक साल पहले के 22,287 उड़ानों की तुलना में 1.55 प्रतिशत कम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement