Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SpiceJet ने कर्मचारियों की ये बकाया राशि चुकाई, दो साल से ज्यादा समय से थी पेंडिंग, जानें पूरा मामला

SpiceJet ने कर्मचारियों की ये बकाया राशि चुकाई, दो साल से ज्यादा समय से थी पेंडिंग, जानें पूरा मामला

अक्टूबर से स्पाइसजेट अपने आंतरिक नकदी प्रवाह का इस्तेमाल अपने वैधानिक दायित्वों को पूरा करने के लिए कर रही है। इसमें भविष्य निधि और टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) पेमेंट भी शामिल हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 13, 2024 16:52 IST, Updated : Dec 13, 2024 17:02 IST
स्पाइसजेट आगामी 30 दिसंबर को अपनी वार्षिक आम बैठक आयोजित करेगी।
Photo:FILE स्पाइसजेट आगामी 30 दिसंबर को अपनी वार्षिक आम बैठक आयोजित करेगी।

बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने कर्मचारी भविष्य निधि बकाये का भुगतान कर दिया है। एयरलाइन ने इसके लिए कुल 160 करोड़ रुपये का पेमेंट किया है। यह बकाया दो साल से ज्यादा समय से लंबित था। स्पाइसजेट फिलहाल कई चुनौतियों का सामना कर रही है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयरलाइन ने हाल ही में 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसके बाद से वह वैधानिक, जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) और अन्य बकाये का भुगतान कर रही है।

आंतरिक नकदी प्रवाह का इस्तेमाल कर रही एयरलाइन

खबर के मुताबिक, एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दो साल से अधिक समय से बकाया 160.07 करोड़ रुपये के कर्मचारी भविष्य निधि बकाये का भुगतान कर दिया गया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, अक्टूबर से स्पाइसजेट अपने आंतरिक नकदी प्रवाह का इस्तेमाल अपने वैधानिक दायित्वों को पूरा करने के लिए कर रही है। इसमें भविष्य निधि और टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) पेमेंट भी शामिल हैं। एयरलाइन ने विमान पट्टेदारों और दूसरे लेनदारों के साथ अलग-अलग विवादों का भी सॉल्यूशन किया है। 13 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर स्पाइसजेट के शेयर 1.38 प्रतिशत बढ़कर 58.59 रुपये पर बंद हुए।

310 करोड़ रुपये का लंबित टीडीएस भी चुका दिया है

विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बीते महीने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही तक 310 करोड़ रुपये का लंबित टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) बकाया भी चुका दिया है। एयरलाइन ने 26 सितंबर, 2024 से शुरू होकर बकाया वेतन, जीएसटी देनदारियों और भविष्य निधि (पीएफ) अंशदान समेत लंबित बकाया के मद में 600 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है।

30 दिसंबर को होनी है एजीएम

स्पाइसजेट आगामी 30 दिसंबर को अपनी वार्षिक आम बैठक आयोजित करेगी। इस मीटिंग में बैठक में एयरलाइन नई शेयर पूंजी डालने के लिए अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी। अजय सिंह को निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने, सोनम गायत्री मल्होत्रा ​​को स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने के लिए भी मंजूरी मांगी जाएगी। वर्तमान में कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 15,000,000,000 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement