Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस एयरलाइंस कंपनी ने पेश किया किराया लॉक करने का विकल्प, किराया महंगा होने-सीट उपलब्धता की चिंता से मिलेगी राहत

इस एयरलाइंस कंपनी ने पेश किया किराया लॉक करने का विकल्प, किराया महंगा होने-सीट उपलब्धता की चिंता से मिलेगी राहत

Spicejet द्वारा संचालित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों में उड़ान भरने वाले यात्री अब सुनिश्चित सीट और मूल्य सुरक्षा के साथ इस सेवा का आनंद ले सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Sep 15, 2022 14:16 IST, Updated : Sep 15, 2022 14:16 IST
Spicejet
Photo:PTI Spicejet

Highlights

  • Spicejet ने 'स्पाइसलॉक' को फिर से शुरू करने की घोषणा की
  • यात्रियों को किराया महंगा होने की चिंता से मुक्ति मिलेगी
  • ग्राहक 99 रुपये का भुगतान कर स्पाइसलॉक का विकल्प चुन सकते हैं

Spicejet ने गुरुवार को 'स्पाइसलॉक' को फिर से शुरू करने की घोषणा की, जो एक अनूठी सेवा है। इससे यात्रियों को बिना नाम के 48 घंटे के लिए अपना वांछित किराया लॉक करने की अनुमति मिलती है। इस प्रकार यात्रियों को किराया महंगा होने, सीटों की उपलब्धता या सह-यात्रियों को अंतिम रूप देने की चिंता किए बिना अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलती है। फेयर लॉकिंग सेवा ग्राहकों को बुकिंग आरक्षित करने में सक्षम बनाती है ताकि चयनित फ्लाइट बिक न जाए और यात्रा की योजना को अंतिम रूप देते समय किराया न बढ़े। नाम के साथ या बिना नाम के सेवा का लाभ उठाया जा सकता है, जिससे यह अतिरिक्त सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाता है।

यात्री इस सेवा का आनंद ले सकते हैं अब

स्पाइसजेट द्वारा संचालित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों में उड़ान भरने वाले यात्री अब सुनिश्चित सीट और मूल्य सुरक्षा के साथ इस सेवा का आनंद ले सकते हैं। यह सेवा उन उड़ानों के लिए लागू है जहां यात्रा की तारीख घरेलू क्षेत्रों में बुकिंग की तारीख से कम से कम सात दिन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 15 दिन है। ग्राहक 99 रुपये से शुरू होने वाले मामूली शुल्क का भुगतान कर स्पाइसलॉक का विकल्प चुन सकते हैं। सरकार ने जहां हवाई किराए की सीमा हटा दी है, वहीं कई एयरलाइंस यात्रियों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर लेकर आई है।

आशीष कुमार को मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया

विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आशीष कुमार को अपना मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि कुमार ने नौ सितंबर से अपना पदभार संभाला। कुमार ने संजीव तनेजा का स्थान लिया है। तनेजा ने 31 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। स्पाइसजेट ने कहा कि इससे पहले कुमार जनवरी, 2019 से इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज में कॉरपोरेट वित्त मामलों के उपाध्यक्ष थे। स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि आशीष का अनुभव और सफल रिकॉर्ड स्पाइसजेट का पुनर्गठन और इसे तेजी से विकास के रास्ते पर वापस लाने के प्रयास में मददगार होगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement