
घरेलू और बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के संस्थापक और प्रमुख अजय सिंह, प्रमोटर ग्रुप यूनिट के जरिये एयरलाइन में 294 करोड़ रुपये डालेंगे। स्पाइसजेट ने सोमवार को यह जानकारी दी। अजय सिंह की तरफ से किए गए इस निवेश के बाद प्रमोटर ग्रुप की शेयरहोल्डिंग्स बढ़कर 33 प्रतिशत से भी ज्यादा हो जाएगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, अजय सिंह जो एयरलाइन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी हैं, प्रमोटर ग्रुप की कंपनी स्पाइस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के जरिये यह धन डालेंगे।
33.47 प्रतिशत हो जाएगी प्रमोटर ग्रुप की शेयरहोल्डिंग्स
खबर के मुताबिक, स्पाइसजेट ने कहा कि सिंह एयरलाइन में 13,14,08,514 वारंट्स को समतुल्य संख्या में इक्विटी शेयरों (13. 14 करोड़ इक्विटी शेयर) में परिवर्तित करके कंपनी में 294. 09 करोड़ रुपये डालेंगे। इस रणनीतिक कदम से स्पाइसजेट में प्रमोटर ग्रुप की शेयरहोल्डिंग्स मौजूदा 29. 11 प्रतिशत से बढ़कर 33. 47 प्रतिशत हो जाएगी। इसके अलावा, सिंह एयरलाइन के 3.15 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रहे हैं।
आय का इस्तेमाल स्पाइस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड को उक्त वारंट को बदलने के विकल्प के प्रयोग के अनुसार इक्विटी शेयरों के आवंटन के समय शेष राशि के 75 प्रतिशत का आंशिक रूप से वित्तपोषण करने में सक्षम बनाने के लिए किया जाएगा। सिंह द्वारा किया गया यह निवेश पहले घोषित की गई धन उगाहने की योजना से संबंधित है।
18 मार्च को या उससे पहले होगी बैठक
वारंट रूपांतरण विकल्प के प्रयोग के मुताबिक इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी देने के लिए स्पाइसजेट बोर्ड/बोर्ड समिति की बैठक 18 मार्च को या उससे पहले बुलाई जाएगी। सिंह ने कहा कि निवेश से एयरलाइन की वित्तीय स्थिति और मजबूत होगी और विकास को बढ़ावा मिलेगा। स्पाइसजेट द्वारा सामना की गई चुनौतियों के बैकग्राउंड में उन्होंने यह भी कहा कि वारंट का सफल रूपांतरण और उसके बाद पूंजी निवेश एयरलाइन की चल रही बदलाव रणनीति में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
बीते गुरुवार को अजय सिंह ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए बजट एयरलाइन में करीब 1 प्रतिशत हिस्सेदारी 52 करोड़ रुपये में बेच दी। फरवरी में स्पाइसजेट ने दिसंबर 2024 को खत्म तीन महीनों के लिए 26 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ हासिल किया। बीएसई पर सुबह के कारोबार में स्पाइसजेट के शेयर 4 फीसदी से अधिक बढ़कर 47.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे।